हिमाचल: छोटे भाई के सामने कार ने बड़े को उड़ाया, मौके पर टूटा दम

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: छोटे भाई के सामने कार ने बड़े को उड़ाया, मौके पर टूटा दम


ऊना।
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां अंब-ऊना हाईवे पर पड़ते दियाड़ा में हुए इस हादसे में एक 50 वर्षीय शख्स की मौत हो गई। मृतक की पहचान अशोक कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी गांव दियाड़ा के तौर पर हुई है। 

मौके पर ही चली गई जान 

बतौर रिपोर्ट्स, तेज रफ़्तार कार की चपेट में आने से यह हादसा पेश आया। बताया जा रहा है कि कार चालक अशोक कुमार को अपने गाड़ी से टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया है। वहीं, यह हादसा इतना भयानक था कि कार की टक्कर से अशोक कुमार के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। 

इसके कारण अशोक कुमार की मौके पर ही जान चली गई। हादसे के बारे में जानकारी देते हुए अशोक कुमार के छोटे भाई शांता कुमार ने बताया कि उसका भाई क्षेत्र के ही एक निजी उद्योग में कार्यरत था। सुबह करीब पौने छह बजे वह अपनी दुकानों के बाहर सैर कर रहा था। इसी दौरान उसका भाई अशोक कुमार काम पर सड़क के किनारे जा रहा था तो ऊना की तरफ आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे उड़ा दिया। 

कार चालक की तलाश में जुटी पुलिस 

वहीं, हादसे में भाई की मौत होने के बाद उसने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। हादसे का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। 

मामले की पुष्टि एएसपी ऊना प्रवीण धीमान द्वारा की गई है। उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपित चालक और कार की तलाश शुरू कर दी है। आरोपित कार चालक जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ