हिमाचल में महिला चोर सक्रिय: आरडी एजेंट का बैग काट कर उड़ाए 1 लाख, मामला दर्ज

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में महिला चोर सक्रिय: आरडी एजेंट का बैग काट कर उड़ाए 1 लाख, मामला दर्ज


ऊना।
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में आज दो महिलाओं ने बड़े ही शातिर ढंग से दिन-दहाड़े और वो भी सरेबाजार चोरी की एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया कि हर कोई दंग रह गया। दरअसल, इन महिलाओं ने जिला मुख्यालय के मुख्य डाकघर में इस वारदात को अंजाम दिया और तो और यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। 

वहीं, इस वारदात का शिकार भी एक महिला ही बनी है। जो कि डाक विभाग की रेगुलर डिपॉजिट एजेंट है, जिसका नाम प्रेमलता ओहरी है। पीड़ित महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि वह ग्राहकों से आर डी के रूप में ली गई करीब 1.85 लाख रुपए से अधिक राशि को डाकघर में जमा करवाने पहुंची थी। 

इसी दौरान डाकघर में ही किसी ने उनके थैले को ब्लेड लगाकर चुपके से 500-500 रुपये के नोटों की 2 गड्डियां निकाल ली। मामला सामने आने पर फौरन डाकघर में लगे सीसीटीवी (CCTV) की फुटेज को खंगाला गया जिसमें पीड़ित महिला के आसपास दो अन्य महिलाओं की गतिविधियां संदिग्ध पाई गई। 

वहीं, वे दोनों महिलाएं घटना के बाद से ही फरार बताई जा रही हैं। प्रेमलता ने बताया कि उसके पास कुल राशि में से करीब 85 हजार रुपए सुरक्षित बचे हैं। इस बीच मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। वारदात को अंजाम देने वाली दो संदिग्ध महिलाओं की तलाश के लिए एक और जहां पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ