हिमाचल में देश ही नहीं पंजाब-हरियाणा से ज्यादा हैं डायबिटीज के मरीज, 39% लोग मोटापे के शिकार

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में देश ही नहीं पंजाब-हरियाणा से ज्यादा हैं डायबिटीज के मरीज, 39% लोग मोटापे के शिकार

शिमला। हिमाचल हिमाचल में रहने वाले लोगों के खराब लाइफस्टाइल की वजह से राज्य में डायबिटीज के मरीज न सिर्फ देश बल्कि तीन पड़ोसी राज्यों से भी ज्यादा हो गए हैं। यही नहीं, डायबिटीज होने के लगभग नजदीक पहुंच चुके लोग भी देश ही नहीं पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड से कहीं ज्यादा हिमाचल प्रदेश में हैं। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: रिटायर्ड फौजी गैंग बना एंटी क्रप्शन ब्यूरो के नाम पर करता था लूटपाट, सब पकड़ाए

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद - भारत मधुमेह के एक अध्ययन के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 39 प्रतिशत लोग मोटापे से जूझ रहे हैं जबकि 11.5 प्रतिशत लोग मधुमेह से पीड़ित हैं। देशव्यापी अध्ययन के तहत राज्य के नतीजे मंगलवार को जारी किए गए। अध्ययन के नतीजों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में करीब 77 प्रतिशत लोग डिसलिपिडेमिया से पीड़ित हैं। खून में वसा के असामान्य होने की वजह से डिसलिपिडेमिया की समस्या होती और इससे दिल की बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है। 

सर्वेक्षण में राज्य में करीब 4,000 लोगों को शामिल किया गया। सर्वेक्षण सितंबर 2019 मार्च 2020 तक चला था। देश में टाइप-दो मधुमेह के प्रसार के मामले में हिमाचल प्रदेश देश में सातवें स्थान पर है और यहां मधुमेह का प्रसार पड़ोसी राज्यों पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड के साथ राष्ट्रीय स्तर की तुलना में कहीं अधिक है। उन्होंने कहा कि मुधमेह का प्रसार महिलाओं और पुरुषों में समान है लेकिन ग्रामीण इलाकों की तुलना में शहरी इलाकों में इसका प्रसार अधिक है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: 40 हजार में खरीदी थी 15 हजार की मशीन, अब पूर्व सीएमओ के वित्तीय लाभ और पेंशन रुकी

अध्ययन के अनुसार मधुमेह से जूझ रहे लोगों में से करीब आधे प्रतिशत लोगों को यह नहीं पता था कि वे इस रोग से ग्रसित हैं और वे मुधमेह के बारे में जानते भी नहीं थे। अध्ययन में यह भी पता चला कि करीब 31 प्रतिशत लोग उच्च रक्तचाप से जूझ रहे हैं। पांचवां राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण दिसंबर में जारी हुआ था। अस्वास्थ्यकर भोजन की आदतें और जीवन शैली में शिथिलता इस तरह के रोग के लिए जिम्मेदार हैं।

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ