हिमाचल: 43 दिनों से लापता चल रहा था शख्स, जंगली नाले में पड़ा मिला, मंडरा रहे थे पक्षी

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: 43 दिनों से लापता चल रहा था शख्स, जंगली नाले में पड़ा मिला, मंडरा रहे थे पक्षी

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां स्थित पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले गांव रछेड़ा के समीपवर्ती जंगल में नाले में एक शख्स का शव बरामद किया गया है। 

बताया गया कि उक्त शख्स पिछले 43 दिनों से लापता चल रहा था। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी लेकिन अब उसका शव जंगली नाले में सड़ी-गली अवस्था में बरामद किया गया है। 

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट: कांगड़ा शहर में भी दुकान खुलने और बंद होने का समय बदला, जानें

इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच भी शुरू कर दी गई है। मृतक की पहचान पवन (35) पुत्र राम लाल निवासी गांव रछेड़ा डाकघर लोहारवीं तहसील घुमारवीं के रूप में की गई है। 

मृतक के भाई ने ही खोजा शव, पक्षियों को उड़ता देख जंगल में गया था 

मिली जानकारी के मुताबिक़ पवन कुमार 21 मार्च से घर से लापता था। इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना घुमारवीं में दर्ज करवाई गई थी। बताया गया कि आज मृतक के भाई ने जंगल की तरफ काफी संख्या में उड़ रहे पक्षियों को देखा। जिसे देखकर उसे लगा कि जंगल के पास कोई जानवर इत्यादि मरा होगा। लेकिन वह अपने मन को तसल्ली देने के लिए जंगल की तरफ गया तो देखा कि नाले में एक शव पड़ा है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सख्त फैसले ले सकती है सरकार, हालात की समीक्षा करेंगे CM

इसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस थाना घुमारवीं को दी गई। फिर घुमारवीं पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला। मृतक की जेब से मिले मोबाइल तथा उसके कपड़ों को देखकर उसके परिजनों ने उसकी पहचान कर ली है। 

डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव काफी सड़-गल गया है। इसका पोस्टमार्टम शिमला में करवाया जाएगा। मृतक की पहचान कर ली गई है। पुलिस हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है।

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ