निलंबन और FIR के बाद भड़के मुकेश- सदन है, कोई लाले की दुकान नहीं

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

निलंबन और FIR के बाद भड़के मुकेश- सदन है, कोई लाले की दुकान नहीं

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बीते कल हुए बवाल के बाद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री समेत कांग्रेस के 5 विधयाकों को पहले तो पूरे बजट सत्र के लिए सदन से निलंबित कर दिया जाता है। उसके बाद इन सभी पांचों विधायकों के खिलाफ विधानसभा सचिव की शिकायत के आधार FIR भी दर्ज कर ली गई है। अब इस पूरे घटनाक्रम पर नेता प्रतिपक्ष ने जयराम सरकार को खरी-खरी सुनाई है।

यह भी पढ़ें: आज शिमला आएंगे रेल मंत्री पियूष गोयल: सीएम जयराम संग बैठक कर लेंगे अहम फैसले

मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि सरकार ने विधानसभा में परंपरा तोड़ी है। बकौल मुकेश विधानसभा नियमों से चलती है, ये कोई लाले की दुकान नहीं है। जब विपक्ष शांतिपूर्ण तरीके से सदन के बाहर प्रदर्शन कर रहा था तो संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज पीछे से आए और उन्हें धक्का मारना शुरू किया, धक्केबाजी से बात की शुरूआत की गई। अग्निहोत्री ने ये कहा कि ये राज्य प्रोयोजित गुंडागर्दी है, जो पूरे प्रदेश में चल रही है। 

यह भी पढ़ें: बजट सत्र में हुए बवाल के बाद राज्यपाल से मिले सीएम जयराम, मंत्री भी थे मौजूद

सदन के अंदर सीएम की ओर से की गई सख्त टिप्पणी और भाषा पर मुकेश ने कहा कि सीएम को शालीनता रखें और भाषा शैली पर नियंत्रण रखें, जिस भाषा में सत्ता बात करेगी, उसे उसी की भाषा में जबाव दिया जाएगा। सत्र के दौरान आगे की रणनीति पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास सदन और अंदर और बाहर जो विकल्प मौजूद हैं, उसी के अनुसार आगे चलेंगे। 

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ