गिरफ्तार की गई दो लड़कियों के खिलाफ पहले से दर्ज है मामला
वहीं, अब यह मामला पुलिस तक भी पहुंच गया है, पुलिस द्वारा इस संबंध में 5 लड़कियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है। इनमें से एक 19 साल और चार नाबालिग लड़कियां शामिल हैं। पुलिस द्वारा इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी को 10-10 हजार रुपए के बेल बाउंड देने के बाद इन्हे बेल पर छोड़कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
पुलिस द्वारा आगे बताया गया कि पुलिस ने सभी लड़कियों को पुलिस एक्ट 114, 115 के तहत गिरफ्तार किया था और बाद में बेल पर परिजनों के सुपुर्द किया गया है। इन सभी लड़कियों ने नशा कर रखा था, जिसकी पुष्टि मेडिकल में हुई है। इन में से दो लड़कियों के खिलाफ कुल्लू महिला थाना में 25 दिसंबर 2020 को भी आईपीसी की धारा 341, 323, 504, 147 और 149 के तहत मामला दर्ज है, जिसका चालान कोर्ट में पेश किया जा चुका है।
हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks