जयराम कैबिनेट: इस दिन होगी पहली बैठक, जानें क्या बड़े फैसले हो सकते हैं

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

जयराम कैबिनेट: इस दिन होगी पहली बैठक, जानें क्या बड़े फैसले हो सकते हैं

शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली अगली कैबिनेट बैठक की तारीख सामने आ गई है। मिली जानकारी के अनुसार आगामी चार मार्च को यानी कल अगली कैबिनेट बैठक का आयोजन किया जाना तय हुआ है। इस बैठक में जहां प्रदेश सरकार द्वारा रिक्त पड़े कुछ महत्वपूर्ण पदों को भरने का फैसला किया जा सकता है। इसके अलावा सूबे में एक बार फिर से बढ़ने शुरू हुए कोरोना के मामलों को लेकर भी चर्चा की जाएगी। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में निहंग की गुंडई: हूटर बजाने से रोका तो पुलिस से भिड़ा, वीडियो वायरल

बीते कल भी सूबे के सीएम जयराम ठाकुर ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि अगर मामले इसी तरह बढ़े तो प्रदेश सरकार एक बार फिर कोरोना नियमों को लेकर सख्ती करेगी। इसके अलावा 6 मार्च को पेश किए जाने वाले बजट के मसले पर भी सरकार द्वारा चर्चा की जाएगी। वहीं, इन दिनों चल रहे विधानसभा में बजट सत्र के दौरान पैदा हुए गतिरोध के मसले पर भी इस अनौपचारिक चर्चा कि जा सकती है। इसके साथ ही सूबे के प्राइवेट स्कूलों में फीस पर नियंत्रण लगाने के मसले पर पिछली कैबिनेट बैठक में चर्चा नहीं हो सकी थी, जसी पर इस बार चर्चा की जा सकती है। 

बैठक में स्कूलों को खोलने की समीक्षा की जाएगी। अभी तक सरकार ने पांचवीं से जमा दो तक की नियमित कक्षाएं शुरू की हैं। इसके अलावा कॉलेज और विश्वविद्यालयों में भी नियमित कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। प्रदेश में कुछ विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद सरकार इसकी दोबारा से समीक्षा करने जा रही है। इसके अलावा पहली से चौथी कक्षा की नियमित कक्षाएं लगाई जानी हैं या फिलहाल कक्षाएं ऑनलाइन ही चलेंगी, इस पर चर्चा की जाएगी।

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ