शिमला। हिन्दू धर्म में ज्योतिष विद्या का काफी महत्व है। ज्योतिष में राशियां महत्वपूर्ण होती है। राशि व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर पर निर्भर करती है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों का आज का राशिफल।
अगर आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए ऐसा रहेगा पूरा साल: इस साल नई जिम्मेदारियों का भार आपके कंधों पर रहेगा. स्थान परिवर्तन संभव है. व्यापार में बड़े लाभ की संभावना है. अपने कामकाज को बढ़ाने में सफल होंगे. कार्यस्थल में लोग आपको समझने में कठिनाई महसूस करेंगे, पर आप हारें नहीं.
- तुला (Libra) : आज आपकी सृजनात्मकता आपको अन्य साथियों से आगे ले जाएगी. क्या न करें- आज किसी करीबी से धोखा मिल सकता है, अत: आज किसी पर भी भरोसा न करें.
- वृश्चिक (Scorpio) : आज आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी, धन की आवक बनी रहेगी, वहीं खर्च भी बढ़ सकते हैं. क्या न करें- आज किसी को उधार न दें. उसके वापस आने की संभावना कम रहेगी.
- धनु (Sagittarius) : आज का दिन प्रेम-प्रसंग के लिए अनुकूल है. मनोरंजन के लिए समय जरूर निकालें. क्या न करें- क्रोध की वजह से बहस करने से बचें, अन्यथा संबंध कमजोर होने का डर रहेगा.
- मकर (Capricorn) : आज गलतफहमियां दूर कर सकेंगे और नए वादे किए जाएंगे. मेहनत एवं अनुभव द्वारा कुछ नवीन स्थिति को पाएंगे. क्या न करें- आज विषम परिस्थितियों में भी साहस न खोएं.
- कुंभ (Aquarius) : आज के दिन शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों को अच्छा लाभ मिलेगा. आज वरिष्ठों से संबंध मधुर होंगे. क्या न करें- सहकर्मियों से मनमुटाव व टकराहट न होने दें. प्रेम-व्यवहार बनाए रखें.
- मीन (Pisces) : आज किसी नई जिम्मेदारी का भार आपके कंधों पर डाला जाएगा. स्थान परिवर्तन संभव है. क्या न करें- नियमित जीवनचर्या एवं संयमित खानपान का आज विशेष रूप से ध्यान रखें.
मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोगों का आज का राशिफल यहां देखें- क्लिक करें
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks