यह भी पढ़ें: हिमाचल में निहंग की गुंडई: हूटर बजाने से रोका तो पुलिस से भिड़ा, वीडियो वायरल
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस द्वारा आरोपी चालक को अरेस्ट कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि धुंधला गांव का एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ एस्प्रेसो कार में बंगाणा से अपने घर की ओर जा रहा था।
यह भी पढ़ें: जयराम कैबिनेट: इस दिन होगी पहली बैठक, जानें क्या बड़े फैसले हो सकते हैं
बंगाणा से कुछ ही दूरी पर भलेती गांव में कार से नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चल रहे तीन लोगों के ऊपर चढ़ गई। इस हादसे में वरुण कुमार निवासी विझड़ (हमीरपुर) की मौके पर ही मृत्यु हो गई। अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक वरुण कुमार बंगाणा की एक डिफेंस एकेडमी में सेना में भर्ती होने के लिए प्रशिक्षण लेता था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। गाड़ी और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks