हिमाचल: पुलिसवालों ने जेल में की देह व्यापार की आरोपी महिला से दोस्ती, बाहर आने पर मदद; हुए गिरफ्तार

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: पुलिसवालों ने जेल में की देह व्यापार की आरोपी महिला से दोस्ती, बाहर आने पर मदद; हुए गिरफ्तार

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से एक बड़ी सनसनीखेज वारदात रिपोर्ट की गई है। बता दें कि देहव्यापार की मुख्य आरोपी महिला को साथी और जेल के दो कर्मचारियों के साथ गिरफ्तार किया गया है.

दरअसल, यहां पर दो जेल कर्मियों समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों जेलकर्मियों पर आरोप है कि इन्होंने जेल में बंद सुरेंद्र उर्फ सिकंदर और उसकी पत्नी कृष्णा से जेल में ही दोस्ती कर ली। कृष्णा देहव्यापार के धंधे में लिप्त होने के कारण जेल  में बंद थी. पति-पत्नी जेल से बाहर आए तो दोनों जेलकर्मियों ने उनके घर जाकर पार्टी की दारू पी। 

अपराधियों के साथ बैठकर पी रहे थे संतरा:

इस दौरान सिकंदर, कृष्णा और उनके रिश्तेदार वबन और सरना ने अलग-अलग लोगों को धमकाने का काम किया, जिसमें जेल कर्मियों ने भी उनका साथ दिया और उसके बाद रात को जेल कर्मी उनके घर में ही जाकर छुप गए। इस मामले की शिकायत मिलने पर जब पुलिस ने उनके घर की तलाशी ली तो सिकंदर और कृष्णा के घर से 8 बोतलें संतरा मार्का की बरामद की और साथ में जेल कर्मियों को भी यहां से गिरफ्तार किया गया। 

यह भी पढ़ें: हिमाचली बंदे की मुहब्बत ने ऐसा मारा जोरः कर्फ्यू तोड़ भगा ले आया पंजाबी कुड़ी

गिरफ्तार किए गए जेली कर्मियों की पहचान (25) निशांत शर्मा पुत्र महिन्द्र शर्मा निवासी गांव रजियाड़ा डाकघर गरली तहसील देहरा थाना ज्वालाजी, कांगड़ा व (26) सचिन पुत्र जोगिन्द्र सिंह गांव मन्दवाड़ा डाकघर नलसुहा तहसील व थाना देहरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।

एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि कर बताया सबकुछ:

एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने जेल कर्मियों की गिरफ्तारी के बाद जेल सुपरिटेंडेंट को विभागीय कार्रवाई करने के लिए लिखा है। ताकि उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जा सके। उन्होंने बताया के सिकंदर, कृष्णा सहित सभी कर्मियों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में नशे की बड़ी खेप बरामद: करोड़ों का गांजा पकड़ाया, क्विंटल में है वजन

एसपी गौरव सिंह ने मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि देवी राम पुत्र मान दास निवासी गांव दोहरानाला ने पुलिस को शिकायत दी कि 30 मई की रात करीब सवा 12 सरेन्द्र उसकी पत्नी कृष्णा, रिश्तेदार वबन सरना एक सफेद रंग की बडी गाड़ी में आए। चारों गाड़ी से उतरे तथा घर के बाहर आकर आने को कहा और गाली गलौच की और जान से मारने की भी धमकी दी, लेकिन वे घर से बाहर नहीं निकले तो उन्हें घर के नीचले कमरे का दरवाजा तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में आकर ऐसी बदली किस्मत खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी, सालाना 200 लाख की कमाई

इसके बाद आरोपी कमरे के अन्दर से दो गैस सिलेंडर मार्का इण्डेन तथा गोदरेज अलमारी में रखे 50,000 रुपए नकद चुरा कर ले गए। वहीं, दूसरे मामले में मंगत राम पुत्र ढाले राम भाखली ने भी शिकायत की है कि 29 की रात को सिकंदर व दो जेल के कर्मचारी भी आए थे और उसके साथ भी धक्का मुक्की की और धमकियां दी, जिसके चलते भुंतर पुलिस ने इस घटना में सिंकदर, दो जेल कर्मियों और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ