हिमाचल में आठ फीसदी लोगों को है मुंह का कैंसर; पूरे देश के सर्वे में मिला छठवां स्थान

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में आठ फीसदी लोगों को है मुंह का कैंसर; पूरे देश के सर्वे में मिला छठवां स्थान

tobacoo ban in himachal
शिमला: हिमाचल में तंबाकू पर प्रतिबंध के बावजूद प्रदेश में तंबाकू का सेवन किया जा रहा है। ताजा सर्वे के अनुसार हिमाचल में ओरल कैंसर से पीड़ित देश भर कुल मरीजों में आठ फीसदी हिमाचल से हैं। तंबाकू से बीमार होने वाले प्रदेश में हिमाचल का स्थान छठवां है।

हिमाचल में है तंबाकू पर प्रतिबंध:

बता दें कि हाल में ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में सर्वे कराया था। जिसमें करीब 27 करोड़ लोगों में तंबाकू सेवन की लत पाए जाने का खुलासा हुआ था। जिसके बाद उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के द्वारा एंटी टोबैका कैंपेन-सेव द वर्ल्ड के तहत देश के 18 राज्यों में सर्वे कराया गया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: जिस पंचायत प्रधान ने बांटा थे आइसोलेशन किट, वही निकला पॉजिटिव

सर्वे के अनुसार ओरल कैंसर के मामलों हिमाचल का छठवां स्थान है। उत्तर प्रदेश का दूसरा और पहला स्थान बिहार का है। चौंकाने वाली बात यह है कि सर्वे में आठ फीसदी मरीज हिमाचल में मिले, जहां पर सरकार ने तंबाकू के खरीद फरोख्त पर प्रतिबंध लगा रखा है।

तंबाकू सेवन से होते हैं 40 प्रकार के कैंसर:

वहीं, पड़ोसी राज्य पंजाब 8.5 फीसदी रोगी के साथ पांचवे स्थान पर और 9 फीसदी रोगी के साथ चौथा स्थान हरियाणा का है और तीसरा स्थान बंगाल का है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल: आपस में टकराई टाटा सफारी और बाइक; एक की गई जान- एक पहुंचा अस्पताल

गौरतलब है कि तंबाकू सेवन से 40 प्रकार के कैंसर होते हैं जिनमें मुख्यत: मुंह, गले, लंग्स, प्रोसटेट, पेट, खून और ब्रेन कैंसर है। इसके अलावा दांतों का सड़ना, मसूड़ों का रोग, मुंह में बदबू, सांस फूलना, टीबी, माइग्रेन, सिरदर्द, असमय बालों का झड़ना और सफेद होना, मोतियाबिंद, हृदय रोग, पेट में फोड़ा, खून संबंधी बीमारियों से लेकर नपुंसकता आदि बीमारी भी हो सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ