BJP चीफ व्हिप नरेंद्र बरागटा के निधन के चलते हिमाचल कैबिनेट की मीटिंग स्थगित

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

BJP चीफ व्हिप नरेंद्र बरागटा के निधन के चलते हिमाचल कैबिनेट की मीटिंग स्थगित

शिमला. हिमाचल प्रदेश की शनिवार को शिमला (Shimla) के पीटरहॉफ होटल में होने वाली कैबिनट मीटिंग (Cabinet Meeting) को रद्द कर दिया गया है. चीफ व्हिप और शिमला के जुब्बल कोटखाई से भाजपा विधायक नरेंद्र बरागटा के निधन के चलते यह फैसला लिया गया है. कैबिनेट मंत्री राकेश पठानिया (Rakesh Pathania) ने यह जानकारी दी है. हिमाचल में तीन दिन के शोक की भी घोषणा की है.
क्यों लिया गया फैसला?
दरअसल, नरेंद्र बरागटा हिमाचल विधानसभा में सरकार के चीफ व्हिप थे. उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा और सुविधाएं प्राप्त थी. इसके चलते ही यह फैसला लिया गया है. कैबिनट मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि विधायक और चीफ व्हिप नरेंद्र बरागटा के निधन के चलते बैठक स्थगित की गई. वहीं, प्रदेश में तीन दिन का शोक घोषित किया गया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ