मनाली: पहाड़ी से गिरकर भैंसों की मौत का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना मनाली के साथ लगती हामटा की पहाड़ी का है। इस दुर्घटना में कुल 9 भैंस की मौत हुई है।
उंची पहाड़ी से नीचे खाई में गिरी:
बता दें कि गुरुवार को बजौरा निवासी वारिश अहमद और गामु अपने भैंस को चराने के लिए हामटा के जंगल में ले गए थे। भैंस घास चरते-चरते किनारे पहुंच गईं और नीचे खाई में उक्त दोनों व्यक्ति की कुल 9 भैंसे गिर गईं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में एक बार फिर 30 लाख नशीले कैप्सूल हुए बरामद: 226 किलो कच्चा माल भी हुआ बरामद
मवेशी मालिकों ने जब भैंस को पहाड़ी से नीचे गिरते हुए देखा तो वह दौड़कर नीचे खाई में उठे और उन्होंने देखा कि सभी भैंसों की मौत हो चुकी है। चूंकि खाई काफी गहरी थी और काफी उंचाई से गिरने की वजह से जान बचने की उम्मीद भी कम ही थी।
यह भी पढ़ें: राशिफल 04 जून: तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोग जरूर पढ़ें
दोनों चरवाहों ने सरकार से आग्रह किया है कि उनके आजीविका का साधन ये भैंसे ही थे। भैसों के नहीं रहने से उनका लाखों का नुकसान हुआ है और आजीविका का साधन भी चला गया है। इसे मद्देनजर रखते हुए उन्होंने मांग की है स्थानीय प्रशासन और सरकार उनकी मदद करे। इस बाबत मनाली डीएसपी संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। सभी तथ्य सामने आने के बाद पीड़ितों के मांग पर विचार की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks