CM जयराम को दिल्ली से आया बुलावा, मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड लेकर कैबिनेट के बाद होंगे रवाना

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

CM जयराम को दिल्ली से आया बुलावा, मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड लेकर कैबिनेट के बाद होंगे रवाना

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का रूटीन इन दिनों काफी व्यस्त हो गया है। शुक्रवार को चंडीगढ़ में उपचुनाव को लेकर पार्टी नेताओं के साथ बैठक, शनिवार को शिमला में कैबिनेट और शनिवार शाम को ही दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।

CM सौपेंगे मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड:

बता दें कि मुख्यमंत्री 27 मई को दिल्ली जाने वाले थे। तब कोरोना की स्थिति तथा केंद्रीय नेताओं की व्यस्तताओं के चलते सीएम का दिल्ली प्रवास स्थगित हो गया था। प्रदेश में उपचुनाव और फिर अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री की आलाकमान के साथ बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: राज्यपाल के पास आया स्वामी का लेटर; कहा- डलहौजी का नाम बदल कर सुभाष नगर करो...

वहीं, अगले वर्ष जिन राज्यों में चुनाव होनी है वहां की राजनीति ने पहले से ही माहौल गर्म कर रखा है। इन सबके बीच सीएम जयराम ठाकुर के दिल्ली दौरे पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: करोड़ों की लागत से बना हॉस्टल, छात्र कभी रहे नहीं; अब गिराने जा रही है सरकार

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए अभी से ही मंथन करना शुरू कर दिया है। गृह राज्य होने की वजह से नड्डा की हिमाचल पर विशेष ध्यान है।

मीटिंग में किन-किन मुद्दों पर होगी चर्चा:

सीएम का भाजपा चीफ नड्डा के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित दूसरे केंद्रीय नेताओं से मिलने का भी संभावित कार्यक्रम है। बताया जा रहा है कि सीएम की आलाकमान के साथ की इस मीटिंग में:

  • कोविड प्रबंधनों की रिपोर्ट भी पेश करेंगे।
  • कोरोना की दूसरी लहर से हुए नुक़सान के कारण राजनीतिक नुक़सान ना हो इस पर भी मंथन किया जायेगा। 
  • राज्य में प्रस्तावित फतेहपुर विधानसभा और मंडी संसदीय उपचुनाव पर भी हाइकमान से मंथन होगा।
  • उपचुनाव को जीतने का पूरा दारोमदार मुख्यमंत्री पर छोड़ा जाएगा। 
  • डेढ़ साल बाद प्रस्तावित विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिए भी चर्चा संभव है।
  • इस बाबत सीएम अपने मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड लेकर दिल्ली जाएंगे।
  • मंत्रियों की परफार्मेंस पर केंद्रीय हाइकमान की भी नजर बनी हुई है। इसी कारण कई बार कोविड काल के दौरान भी मंत्रियों के विभागों में फेरबदल की अटकलें लगती रही हैं।
  • खासकर प्रत्याशियों के चयन को लेकर केंद्रीय नेतृत्व ने अभी से पटकथा लिखनी शुरू कर दी है।

शनिवार और रविवार दो दिनों तक राष्ट्रीय महामंत्रियों की बैठक में इन्हीं बिंदुओं पर चर्चा करके रणनीति तैयार की जायेगी और पहले से कोरोना काल में चल रहे सेवा कार्यों की समीक्षा की जायेगी। इसके साथ ही तीसरी लहर को लेकर पार्टी की तैयारियों का रोडमैप भी इसमें तैयार किया जायेगा। बता दें कि 7 जून को हाइकमान से चर्चा के बाद वह 8 को शिमला लौट सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ