यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर खत्म हो गई वैक्सीन: अब 15 जून तक इंतज़ार करें युवा
पांच जून को सीएम जयराम ठाकुर शिमला लौटेंगे और कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सीएम जयराम ठाकुर के कार्यालय की तरफ से जारी टूर प्रोग्राम के मुताबिक़ का सीएम मेकशिफ्ट अस्पताल ऊना का ऑनलाइन लोकार्पण करने, एचआरटीसी की रिव्यू बैठक व डीजीपी संजय कुंडू के साथ तय कार्यक्रम आदि के बाद कल सुबह साढ़े 12 बजे अनाडेल से हेलीकॉप्टर से चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: जारी हुआ मौसम का अलर्ट- कल होगी बारिश, अंधड़ भी चलेगी- पढ़ें रिपोर्ट
चंडीगढ़ राजेंद्र पार्क में 12 बजकर 55 मिनट पर लैंड करेंगे। वहां से हिमाचल भवन चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे। हिमाचल भवन में आधिकारिक बैठक में शिरकत करेंगे। उनका रात्रि ठहराव हिमाचल भवन चंडीगढ़ में होगा। 5 जून को सुबह करीब साढ़े आठ बजे चंडीगढ़ से शिमला के लिए रवाना होंगे। करीब 9 बजकर 10 मिनट पर उनका शिमला पहुंचने का प्रोग्राम है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: चार दिन बाद 1000 से अधिक मामले आए सामने, 23 ने गंवाई जान- एक्टिव मामले 11,066
इसके बाद सीएम जयराम ठाकुर होटल पीटरहॉफ में साढ़े 10 बजे आयोजित होने वाली कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। कैबिनेट बैठक में सरकार कोविड स्थिति को लेकर चर्चा करेगी। इसके साथ ही 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है। कर्फ्यू और प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन के संचालन को लेकर भी सरकार निर्णय ले सकती है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks