शिमला: कांग्रेस पार्टी के भीतर चल रही पोस्टर विवाद रोज नया मोड़ ले रहा है। वीरभद्र सिंह गुट के सभी प्रमुख नेताओं ने सार्वजानिक रूप से बयान जारी करते हुए कहा है कि अगला विधानसभा चुनाव राजा साहब के ही नेतृत्व में लड़ा जाएगा। वहीं बाली गुट भी अब डैमेज कण्ट्रोल में लगी है।
राजा साहब का जन्मदिवस होगा स्वाभिमान दिवस:
बता दें कि वीरभद्र सिंह गुट के नेता जिनमें नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, विधायक आशा कुमारी और विक्रमादित्य सिंह एकजुट हो गए हैं, वहीं अब कौल सिंह ठाकुर भी इसी खेमे में आते दिख रहे हैं। सभी ने एकमत होकर कहा है कि राजा साहब का जन्मदिवस 23 जून को है और उस अवसर को स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव में भी नेता वीरभद्र सिंह ही होंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बकरी चरा रही थी 17 वर्षीय किशोरी, अकेले देख पिता ने ही लूट ली बेटी की आबरू
वहीं, दूसरी तरफ पूर्व मंत्री जीएस बाली भी डैमेज कंट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने ने भी होर्डिंग प्रकरण के विवाद को भूलते हुए फेसबुक पेज पर फोटो पोस्ट शेयर की है और वीरभद्र सिंह को अपना नेता माना है।
गुटबाजी हुई थी सार्वजानिक:
गौरतलब है कि पूर्व मंत्री जीएस बाली ने दो हफ्ता पहले पूरे प्रदेश में अपने होर्डिंग लगवाए थे। जिसमें पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, पंडित सुखराम और कौल सिंह ठाकुर का फोटो नहीं था। जिसके बाद वीरभद्र के समर्थकों ने बाली का पोस्टर फाड़ दिया था। विवाद बढ़ा और कांग्रेस पार्टी के अंदरखाने की गुटबाजी सार्वजानिक हो गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस को मिली बड़ी सफलता; स्कूटी में ले जा रहा था लाखों का चरस, हुआ गिरफ्तार
ऊना और मैहतपुर के बीच स्थित होटल में 31 मई को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, विधायक आशा कुमारी और पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा की मुलाकात हुई तो पिछले कल शिमला में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के आवास में इन तीन के अलावा पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर और विधायक विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: सौतेली बेटी की आबरू लूटने वाला कलयुगी बाप हुआ गिरफ्तार, पुलिस को दे रहा था चकमा
इन नेताओं ने आज शिमला में संयुक्त प्रेसवार्ता की। एक स्वर में कहा कि हिमाचल में वीरभद्र सिंह ही उनके नेता हैं और अगला विधानसभा चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। उक्त पांचों नेताओं ने कहा कि वीरभद्र सिंह अभी आईजीएमसी में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। पांचों नेताओं ने ऐलान किया कि 23 जून को वीरभद्र सिंह के जन्मदिवस को स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks