हिमाचल: गहरे नाले में समाई तेज रफ्तार टैक्सी, CRPF जवान समेत 4 की गई जान

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: गहरे नाले में समाई तेज रफ्तार टैक्सी, CRPF जवान समेत 4 की गई जान

कांगड़ा/ जम्मूः हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जहां एक हिमाचली समेत कुल चार लोगों की मौत हो गई है. रामबन में हुई इस दुर्घटना में दो घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: बच्ची ने की जिद पुलिस अंकल के साथ कटेगी केक, बर्थडे गिफ्ट लेकर पहुंचे DSP साहब

इन चार में एक व्यक्ति शगुन कुमार कांगड़ा का रहने वाला था और सीआरपीएफ की 73वीं बटालियन में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब साढ़े नौ बजे जम्मू की ओर जा रही एक यात्री टैक्सी डिगडोल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टैक्सी बिसलेरी नाले में जा गिरी। जिससे मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: नैना देवी माता के आशीर्वाद ने लाया रंग, पुजारी का बेटा बना सेना में अधिकारी

वहीं, पुलिस के साथ भारतीय सेना, सीआरपीएफ और नागरिक क्यूआरटी लगातार तलाश एवं बचाव अभियान में जुटी हुई है। केंद्रीय राज्य मंत्री डा. जितेंद्र सिंह ने ट्विटर पर लिखा, रामबन में दुखद सड़क दुर्घटना के बारे में पता चला, जिसमें चार लोगों की जान चली गई।

यह भी पढ़ें: ससुर ने बहु पर किया दराट से हमला, 2 साल के पोते को भी नहीं छोड़ा; मां-बेटा पीजीआई रेफर

इस घटना पर रक्षा प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि आरओपी ड्यूटी पर डिगदौल में प्रादेशिक सेना कंपनी के जवानों ने इसे देखा और मौके पर पहुंचे। इसके बाद जवान मोटी रस्सियों के सहारे ढलान में नीचे उतरे, जिस वजह से छह यात्रियों में से पांच का पता चल लग पाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ