शिमला: हिमाचल में आज कोरोना के 795 मामले आए हैं। वहीं, 2,030 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए हैं। आज 27 कोरोना पॉजिटिव की जान गई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 1 लाख 93 हजार 932 पहुंच गया है।
अभी 9,795 एक्टिव केस हैं। अब तक एक लाख 80 हजार 870 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 3,244 है। कोरोना रिकवरी रेट 93.26 फीसदी पहुंच गया है। डेथ रेट 1.67 फीसदी है।
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक:
कांगड़ा में 148, शिमला में 147, मंडी में 138, चंबा में 71, हमीरपुर में 68, ऊना में 52, सोलन में 50, सिरमौर में 39, कुल्लू में 36, बिलासपुर में 20, किन्नौर व लाहुल स्पीति में 13-13 केस आए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: जंगल में मिला हुआ 40 किलो से अधिक गांजा, लाखों में है कीमत; ऐसे मिली कामयाबी
कांगड़ा के 639, सोलन के 299, शिमला के 168, ऊना के 158, मंडी के 152, बिलासपुर के 146, सिरमौर के 145, हमीरपुर के 117, चंबा के 116, कुल्लू के 50, किन्नौर के 37 व लाहुल स्पीति के तीन ठीक हुए हैं।
हिमाचल में कोरोना डेथ की डिटेल:
हिमाचल में आज 27 कोरोना पॉजिटिव की जान गई है। कांगड़ा व ऊना में पांच-पांच, सिरमौर में चार, बिलासपुर व कुल्लू में तीन-तीन, हमीरपुर व मंडी में दो-दो, सोलव व शिमला में एक-एक ने दम तोड़ा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: ट्रक से बरामद हुआ डबल नशा; भारी मात्रा में भुक्की और गांजा जब्त
कांगड़ा जिला में नरेटी शाहपुर के 63 वर्षीय व्यक्ति, जवाली के 76 वर्षीय व्यक्ति, टिक्का बणी के 65 साल के पुरुष, सलियाणा पंचरूखी के 70 वर्षीय व्यक्ति व दिग्गर ज्वालामुखी के 62 वर्षीय व्यक्ति की जान गई है।
आज 18,980 सैंपल में से 17,528 नेगेटिव, 718 पॉजिटिव:
हिमाचल में आज कोरोना के 18,980 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 17 हजार 528 नेगेटिव रहे हैं। 734 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 718 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। पेंडिंग 6 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
यह भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह के ही नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी कांग्रेस; बाली को किनारे कर 5 नेताओं ने किया एलान
हिमाचल में अब तक 19 लाख 86 हजार 041 सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से 17 लाख 91 हजार 377 नेगेटिव रहे हैं। वहीं, एक लाख 93 हजार 932 पॉजिटिव आए हैं। अभी 740 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks