हिमाचल: फिर से बढ़ा मालवाहक वाहनों का भाड़ा, ट्रक यूनियनों ने जारी की नई दरें- जानें

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: फिर से बढ़ा मालवाहक वाहनों का भाड़ा, ट्रक यूनियनों ने जारी की नई दरें- जानें

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मालवाहकों वाहनों का भाड़ा एक बार फिर बढ़ गया है। डीजल के दामों में बढ़ोतरी इसकी बड़ी वजह है। सिरमौर जिले के औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब की ट्रक यूनियन और मंडी ट्रक यूनियन ने मालभाड़े में वृद्धि की घोषणा कर दी है। दोनों ही यूनियन अब बढ़ी दरों पर काम करेंगी। 

सिरमौर में कितना बढ़ा 

सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन यूनियन पांवटा ने दो रूपए प्रति किलोमीटर मालभाड़ा बढ़ाया है। मालभाड़े की बढ़ी हुई दरें लागू कर दी गई हैं। यहां यूनियन के पदाधिकारियों ने आपसी सहमति से मालभाड़े में वृद्धि की है। उन्होंने दावा किया कि पूर्व निर्धारित तय मानकों और नियमों के तहत औसतन मालभाड़ा बढ़ाया गया है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर खत्म हो गई वैक्सीन: अब 15 जून तक इंतज़ार करें युवा

आपसी सहमति से दो रूपए प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाया गया है। डीजल में दामों में लगातार वृद्धि इसकी बड़ी वजह है। सिरमौर जिले की सबसे बड़ी ट्रक यूनियन पांवटा में 1250 से भी अधिक छोटे-बड़े ट्रक हैं। यूनियन हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तराखंड, दिल्ली, हैदराबाद, बंगलूरू , जयपुर कोटा और उदयपुर क्षेत्रों के लिए सेवा प्रदान करती है।  

मंडी में कितनी हुई बढ़ोतरी 

दूसरी ओर, डीजल की दरें बढ़ने के साथ ही ट्रक यूनियन मंडी ने भी मालभाड़े में बढ़ोतरी कर दी है। दस फीसदी तक भाड़ा बढ़ाया गया है। औसतन ट्रक किराए में प्रति ट्रिप तीन हजार तक की बढ़ोतरी की गई है। ट्रक यूनियन के अनुसार डीजल की कीमतें बढ़ने के साथ नियमानुसार किराया बढ़ाया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ