हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश में स्थित NIT हमीरपुर में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के संकाय बोर्ड की बैठक गुरूवार को हुई थी। इसी बैठक के दौरान एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर दिया।
होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई:
बैठक में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने की वजह से संकाय सदस्य और असिस्टेंट प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, प्रबंघन अब असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाएगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: ससुर ने बहु पर किया दराट से हमला, 2 साल के पोते को भी नहीं छोड़ा; मां-बेटा पीजीआई रेफर
बता दें कि गुरूवार को NIT हमीरपुर के फेकेल्टी की बोर्ड की बैठक हुई थी। इसी बैठक के दौरान असिस्टेंट प्रोफेसर ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर डाला। जिस पर मीटींग में उपस्थित सभी बोर्ड के सदस्यों ने आपत्ति जताई थी। जिसके बाद शुक्रवार को इस मामले में कार्रवाई करते हुए अब संबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित प्रोफेसर का नाम विनोद कुमार यादव बताया जा रहा है।
18 जून को होगी बोओजी की बैठक:
एनआईटी हमीरपुर की बोओजी की बैठक 18 जून को प्रस्तावित है। इस बैठक में बर्खास्त किए गए प्रोफेसर विनोद कुमार यादव के समय नियमों के विपरित भर्ती हुए करीब पांच दर्जन असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-दो के कंट्रेक्ट मामले पर भी चर्चा होगी। नियमों की अवहेलना के चलते ही प्रो विनोद कुमार यादव को एनआईटी हमीरपुर के निदेशक पद से बर्खास्त किया गया था।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks