प्रतीकात्मक तस्वीर |
हालांकि, उम्मीद की जा रही थी कि बैठक कुछ दिन बाद होगी। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है। यानी यह स्थगन कुछ देर के लिए था। सुबह होने वाली बैठक को शाम तक के लिए टाला गया था।
शिमला में सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक हो रही है। बैठक शुरू होते ही सबसे पहले नरेंद्र बरागटा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कोरोना महामारी और आपातकाल को मद्देनजर रखते हुए इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।
प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू में कुछ छूट दी जा सकती है। सूत्रों का यह भी कहना है कि बस और परिवहन सेवा कुछ पाबंदियों और नियमों के साथ लागू की जा सकती हैं।
कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को दिल्ली के लिए भी निकलना है। उपचुनाव, आगामी विधानसभा चुनाव और कोविड मैनेजमेंट की रिपोर्ट कार्ड को लेकर इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks