सिरमौर: पांवटा साहिब के जंगलों से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद की है। बरामद गांजे की कुल वजन 40 किलो 994 ग्राम बताई जा रही है। पुलिस के हत्थे चढ़े एक अपराधी के बयान पर पुलिस ने ये छापेमारी कि थी।
जंगल से दो किमी अंदर दबा था खेप:
बता दें कि पुलिस ने 31 मई की रात आरोपी शरीफ अली को एनडीपीएस एक्ट के तहत ही गिरफ्तार किया था। दो दिन के पुलिस रिमांड के दौरान उसने जंगल में छिपाई गई खेप का राज उगला था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में मिली 80 लाख नशीली टेबलेट, कीमत 10 करोड़ से अधिक; ड्रग विभाग बेखबर
पुरुवाला थाना के एसएचओ विजय रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम को सफलता हासिल हुई है। हरिपुर टोहाना से करीब दो किलोमीटर दूर जंगल में बड़े पैकेटस में गांजा छिपाकर रखा गया था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: ट्रक से बरामद हुआ डबल नशा; भारी मात्रा में भुक्की और गांजा जब्त
चंद रोज पहले ही पुरुवाला पुलिस ने हिमाचल में गांजे की सबसे बड़ी खेप को बरामद किया था। त्रिपुरा से लाया जा रहा 303 किलो गांजा बरामद हुआ था। एसपी खुशहाल चंद शर्मा ने जंगल से 40 किलो 994 ग्राम गांजा बरामद होने की पुष्टि की है।
जब्त गांजे के साथ आरोपी |
वहीं, पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि हरेक पहलू से जांच जारी है, ताकि सप्लाई की जड़ तक पहुंचा जा सके।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks