हिमाचल: आज भी 1000 से कम केस: जान गंवाने वालों की गिनती कल से दोगुनी, रिकवरी 1.75 लाख पार

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: आज भी 1000 से कम केस: जान गंवाने वालों की गिनती कल से दोगुनी, रिकवरी 1.75 लाख पार

शिमला। हिमाचल प्रदेश में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच आज के आंकड़े लगभग मिले जुले रहे। एक तरफ जहां आज सूबे में लगातार तीसरे दिन हजार से कम मामले रिपोर्ट किए गए। 

वहीं, बीते कल की तुलना में में प्रदेश के भीतर कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा एक बार फिर बढ़ा है। हिमाचल में आज इस गंभीर महामारी के चलते 38 लोगों की मौत हुई है। वहीं, बीते कल इससे आधे यानी की 19 लोगों की जान गई थी। 

आज का आंकड़ा अबतक का टोटल 

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 921 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इस दौरान 2097 लोग वायरस को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 191251 हो गई है।

यह भी पढ़ें: CM जयराम का इशारा: कोरोना कर्फ्यू में मिल सकती है कुछ ढील, बोले- जारी रखना संभव नहीं! 

जबकि 12407 सक्रिय मामले हैं। अब तक 175657 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। कोरोना से मौतों का आंकड़ा 3,165 है। मंगलवार को राज्य में 13493 कोरोना नमूनों की जांच की गई है।

आज किस जिले में कितनी मौतें 

कांगड़ा में 8, शिमला में 4, सोलन में 3, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर व उना में 1-1 मरीज की मृत्यु हुई है। 

आज किस जिले से कितने नए केस 

बुलेटिन के अनुसार कांगड़ा में आज 208 पाजिटिव मामले, मंडी में 95, शिमला में 104, बिलासपुर में 35, चम्बा में 86, हमीरपुर में 66, किन्नौर में12, कुल्लू में 56, लाहौल-स्पीति में 14, सिरमौर में 31, सोलन में 80, ऊना में 44 मामले सामने आए हैं।  


अज किस जिले में कितने हुए ठीक 

कांगड़ा के 512, मंडी के 240, शिमला के 239, बिलासपुर के 208, हमीरपुर के 179, सोलन के 177, ऊना के 162, सिरमौर के 158, चंबा के 87, कुल्लू में 73 व किन्नौर में 51 व लाहुल स्पीति में 11 ठीक हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ