जय श्रीखंड महादेव: भोले की कृपा और ITBP का साहस- 16000 फीट पर फंसा युवक बचाया गया

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

जय श्रीखंड महादेव: भोले की कृपा और ITBP का साहस- 16000 फीट पर फंसा युवक बचाया गया


कुल्लू।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में श्रीखंड महादेव की चोरी छिपे यात्रा करने निकले एक युवक 16 हजार फीट की ऊंचाई से रेस्क्यू कर लिया गया है। बर्फ में फिसलने के कारण युवक को पांव में चोट लग्ग गई है। जिसकी वजह से वह ग्लेशियर में अकेला फंस गया था। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में सेना की टैंक और तोपों के लिए बनेगा गोला बारूद, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

इस सन्दर्भ में जानकारी मिलने के बाद आज आईटीबीपी की 19वीं बटालियन के एएसआई सुन्नी नेगी की अगुवाई वाली टीम ने सुबह करीब 8 बजे चोटिल युवक को श्रीखंड महादेव यात्रा के आखिरी पड़ाव में ढूंढने में सफलता हासिल की। रेस्क्यू किए गए युवक की पहचान 25 वर्षीय सचिन, पुत्र गोविंद निवासी गांव शदेड़ी कांगल, तहसील कुमारसैन के रूप में की गई है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: कार चालाक ने जिसे पाया उसे उड़ाया- गर्ल्स हॉस्टल के सामने तीन को ठोंका; 2 गंभीर

खबर लिखे जाने तक सामने आई रिपोर्ट के अनुसार युवक को फांचा पहुंचाने के बाद ज्यूरी और फिर रामपुर लाया जाएगा। एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने लोगों को चेताया है कि यदि कोई चोरी-छिपे श्रीखंड जाने की कोशिश करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ