हिमाचल: ब्लैक फंगस की रफ़्तार बरकरार- दो नए मरीजों की आंखों पर अटैक- हुई सर्जरी

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: ब्लैक फंगस की रफ़्तार बरकरार- दो नए मरीजों की आंखों पर अटैक- हुई सर्जरी

शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक तरफ कोरोना संक्रमण के मामलों से थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है लेकिन इस बीच सूबे में नई महामारी यानी की ब्लैक फंगस काफी तेजी से पांव पसारने लग पड़ा है। इसी कड़ी में प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित सूबे के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) अस्पताल में ब्लैक फंगस के दो और मरीज पहुंचे हैं। ये दोनों हमीरपुर जिला के हैं। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर खत्म हो गई वैक्सीन: अब 15 जून तक इंतज़ार करें युवा

विशेषज्ञ डॉक्टर इन इन दोनों मरीजों के उपचार में जुटे हुए हैं। प्रशासनिक अधिकारी डॉ राहुल गुप्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इन मरीजों की आंखों में सूजन के चलते टेस्ट किया गया तो ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। इनकी सर्जरी भी की गई है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: जारी हुआ मौसम का अलर्ट- कल होगी बारिश, अंधड़ भी चलेगी- पढ़ें रिपोर्ट

बता दें कि आईजीएमसी शिमला में अब तक ब्लैक फंगस के नौ मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अकेले हमीरपुर जिले से छह, सोलन जिले से दो और एक मरीज शिमला का शामिल है। वहीं, इन नौ में से दो मरीजों की जान जा चुकी है। इसी तरह टांडा मेडिकल कॉलेज में भी ब्लैक फंगस के छह मामले रिपोर्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से से भी दो मरीजों की मौत हो चुकी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ