यह भी पढ़ें: हिमाचल: चार दिन बाद 1000 से अधिक मामले आए सामने, 23 ने गंवाई जान- एक्टिव मामले 11,066
इसी तरह मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर व लाहुल स्पीति में सात जून से मौसम साफ रहने की संभावना है।
इस बीच आज गुरुवार को रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ तो मनाली में झमाझम बारिश हुई। जून के पहले सप्ताह में भी मनाली की चोटियों पर हिमपात का सिलसिला जारी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: युवक ने किशोरी को घर से भागकर लूटी उसकी आबरू, मेडिकल में हुई पुष्टि
आज 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा, मकरवे, शिकरवे, सेवन सीस्टर पीक, मनाली पीक, लददाखी पीक, पतालसू पीक , शेतीघार, हनुमान टिब्बा, देउ टिब्बा, ब्यास कुंड, मांगण कोट, दशौहर झील, भृगू झील, हामटा पास, शिरघन तुंग में ताजा हिमपात हुआ।
मनाली में बारिश हुई। गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। शिमला सहित कुछ क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहे। गुरुवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम दर्ज हुआ।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks