हिमाचल: जारी हुआ मौसम का अलर्ट- कल होगी बारिश, अंधड़ भी चलेगी- पढ़ें रिपोर्ट

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: जारी हुआ मौसम का अलर्ट- कल होगी बारिश, अंधड़ भी चलेगी- पढ़ें रिपोर्ट

शिमला। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को भी कई जगहों बारिश होने के आसार जताए गए हैं। इसी लेकर मैदानी और मध्य पर्वतीय जिलों में अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके अलावा अगले दिन यानी की पांच जून से प्रदेश के मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा में मौसम साफ होने का पूर्वानुमान जताया गया है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: चार दिन बाद 1000 से अधिक मामले आए सामने, 23 ने गंवाई जान- एक्टिव मामले 11,066

इसी तरह मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर व लाहुल स्पीति में सात जून से मौसम साफ रहने की संभावना है। 

इस बीच आज गुरुवार को रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ तो मनाली में झमाझम बारिश हुई। जून के पहले सप्ताह में भी मनाली की चोटियों पर हिमपात का सिलसिला जारी है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: युवक ने किशोरी को घर से भागकर लूटी उसकी आबरू, मेडिकल में हुई पुष्टि

आज 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा, मकरवे, शिकरवे, सेवन सीस्टर पीक, मनाली पीक, लददाखी पीक, पतालसू पीक , शेतीघार, हनुमान टिब्बा, देउ टिब्बा, ब्यास कुंड, मांगण कोट, दशौहर झील, भृगू झील, हामटा पास, शिरघन तुंग में ताजा हिमपात हुआ। 

मनाली में बारिश हुई। गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। शिमला सहित कुछ क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहे। गुरुवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम दर्ज हुआ। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ