हिमाचल: 12 वीं पास के लिए बैंक में निकली भर्ती, 35 हजार होगी मासिक वेतन; अभी करें आवेदन

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: 12 वीं पास के लिए बैंक में निकली भर्ती, 35 हजार होगी मासिक वेतन; अभी करें आवेदन

शिमला:
महामारी और बेरोजगारी के इस दौर में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में बड़ी भर्ती निकली है। यह भर्ती नियमित आधार पर जूनियर क्लर्क और स्टेनो टाइपिस्ट पद के लिए है। 

परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर बैंकों के लिए भर्ती करने वाली एजेंसी आईबीपीएस करेगी। ऑनलाइन परीक्षा होगी।
  • कुल पद:  149 पद
  • पद नाम: जूनियर क्लर्क, स्टेनो टाइपिस्ट
  • आवेदन की अंतिम तारीख: 02 जुलाई, 2021
  • आवेदन शुरू होने की तारीख: 05 जून, 2021
  • सैलरी: 35 हजार रुपये प्रतिमाह
नोट: परीक्षा की तिथि से 15 दिन पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा संबंधित जानकारी दी जाएगी।

पात्रता:

  • 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50 फीसदी अंक
  • उम्र सीमा: 18 से 45 वर्ष के बीच

आवेदन फॉर्म की कीमत: 

  • सामान्य वर्ग: 1000 रुपए
  • आरक्षित वर्ग: 800 रुपए
  • लड़कियों के लिए: 800 रुपए (सभी वर्ग)
(आवेदन प्रक्रिया कंप्यूटर/लैपटॉप या फिर मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र से डेस्कटॉप मोड में ही पूरी होगी। अन्यथा ऊपर दिए गए लिंक से आवेदन की वेबसाइट नहीं खुलेगी)

आरक्षण नियमावली:

  • 149 पदों में से जूनियर क्लर्क के लिए सीधी भर्ती के तहत 103 पद भरे जाएंगे। 
  • सहकारी सोसायटी के कर्मियों और पीएसीएस के प्रशिक्षित सचिवों के लिए 15 फीसदी पद आरक्षित हैं। यानी इस कोटे से जूनियर क्लर्क के 33 पद भरे जाएंगे। 
  • प्रशिक्षित सचिव के दायरे में न आने वालों के लिए आठ पद आरक्षित हैं। 
  • स्टेनो-टाइपिस्ट के पांच पद भरे जाएंगे। स्टेनो/स्टेनो टाइपिस्ट के पद भरने के लिए बैंक प्रबंधन स्किल टेस्ट भी लेगा।
  • अभ्यर्थी यदि आरक्षित वर्ग से आते हैं और हिमाचल के नहीं है, किसी अन्य राज्य के हैं। तो उन्हें आवेदन के समय सामान्य वर्ग के तहत ही फॉर्म भरना होगा। वह आरक्षण के पात्र नहीं होंगे।
  • हिमाचल से दसवीं या बारहवीं कक्षा पास करने वाले और बोनोफाइड हिमाचली भी भर्ती में शामिल हो सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ