CM जयराम ने केंद्रीय मंत्री से लिया हिमाचल के लिए सौगात, आधुनिक अस्पताल और इथेनॉल प्लांट

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

CM जयराम ने केंद्रीय मंत्री से लिया हिमाचल के लिए सौगात, आधुनिक अस्पताल और इथेनॉल प्लांट

शिमला/नई दिल्ली: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को नई दिल्ली में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की। राज्य में मौजूदा कोविड-19 स्थिति पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने महामारी से लड़ने के लिए राज्य को हर संभव मदद देने के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: 12 वीं पास के लिए बैंक में निकली भर्ती, 35 हजार होगी मासिक वेतन; अभी करें आवेदन

मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने 1000 डी-टाइप ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है, जिसमें से 500 सिलिंडर जल्द राज्य को मिलेंगे जबकि 500 प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के अस्पतालों में 10 आधा टन क्षमता के प्रत्येक क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक स्थापित किए जाएंगे और सीएसआर फंड के तहत 300 ऑक्सीजन कंसंटेटर भी राज्य के लिए सुनिश्चित किए गए हैं जो राज्य की ऑक्सीजन क्षमता को और बढ़ावा देंगे।

यह भी पढ़ें: BJP नेता ने कांग्रेस की महिला नेत्री से की बदसलूकी, मामला दर्ज; दोनों है पार्षद

उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर जल्द ही बी-टाइप ऑक्सीजन सिलिंडर खरीदने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने राज्य में 60 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से एक स्टेट ऑफ आर्ट माॅडर्न अस्पताल को भी स्वीकृत करने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: शिक्षा निदेशालय का खरा फैसला, सूबे में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि केंद्रीय मंत्री ने राज्य में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के माध्यम से 200 करोड़ के निवेश से 200 किलोलीटर क्षमता का एथेनॉल प्लांट स्थापित करने का भी आश्वासन दिया। इथेनॉल प्लांट से राज्य में वाहनों के उत्सर्जन के कारण प्रदूषण को कम करने में मदद करेगा। इससे राज्य में पर्यावरण की रक्षा करने में मदद मिलेगी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी शर्मा भी मौजूद रहे। डिप्टी रेजिडेंट कमिश्नर पंकज शर्मा भी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ