हिमाचल में मिली 80 लाख नशीली टेबलेट, कीमत 10 करोड़ से अधिक; ड्रग विभाग बेखबर

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में मिली 80 लाख नशीली टेबलेट, कीमत 10 करोड़ से अधिक; ड्रग विभाग बेखबर

सोलन: हिमाचल के कालाअंब व पांवटा साहिब के दो फार्मा उद्योगों से करीब 80 लाख नशीली गोलियां व रॉ मटेरियल बरामद की गई है। हालांकि पांवटा साहिब में तकरीबन 50 लाख  गोलियों के सीजर को पंजाब पुलिस ने ही जब्त किया था, मगर कालाअंब पुलिस ने ड्रग विभाग द्वारा फ्रीज की गई 30,10,050 टेबलेट के अलावा 226.140 किलो रॉ मटेरियल को अपने कब्जे में ले लिया है। 

जब्त खेप की कीमत 7 से 9 करोड़ के बीच:

बता दें कि पंजाब पुलिस ने जब्त की गई लगभग 50 लाख प्रतिबंधित गोलियों की कीमत करीब 15 करोड़ रुपए आंका था। इसी आधार पर माना जाए तो कालाअंब पुलिस द्वारा जब्त की गई खेप की कीमत भी 7 से 9 करोड़ के बीच होनी चाहिए।    

यह भी पढ़ें: हिमाचल: ट्रक से बरामद हुआ डबल नशा; भारी मात्रा में भुक्की और गांजा जब्त

ऐसे में बड़ा सवाल है कि फार्मा उद्योगों को लाइसेंस देने वाला महकमा इस बात से बेखबर क्यों हो गया कि बड़े पैमाने पर नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली टेबलेटस का उत्पादन क्यों हो रहा है। सवाल इस बात पर भी उठता है कि स्थानीय ड्रग विभाग को अब तक इस बात की भनक क्यों नहीं लगी कि फ़र्ज़ी मार्केटिंग बनाकर नशीली दवाओं को मार्किट में उतारा जा रहा है। 

जाली मार्केटिंग कम्पनियो के माध्यम से नशीली मेडिसन को बेचा जा रहा:

कोविड के दौरान इन दवाओं की डिमांड बड़े स्तर पर क्यों थी। ऐसी भी आशंका जाहिर की जा रही है कि बरामद दवाएं तो दो महीने में ही बनाई गई होगी। पांवटा साहिब व कालाअंब के दोनों मामलों में पुलिस साफ़ तौर पर कह रही है कि जाली मार्केटिंग कम्पनियो के माध्यम से नशीली मेडिसन को बेचा जा रहा था।   

यह भी पढ़ें: हिमाचल: हवाई जहाज बने टैंकर ने मारी साइकिल सवार को ठोकर, मौके पर ही टूटी संतोष के जीवन की डोर

हाल ही में पंजाब पुलिस की कालाअंब में कार्रवाई के बाद से ड्रग विभाग के अधिकारियों की बौखलाहट साफ नजर आ रही थी। बहरहाल, मिली जानकारी के मुताबिक कालाअंब की ओरिसन फार्मा इंटरनेशनल में पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बाद स्थानीय पुलिस ने भी अपने स्तर पर पड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान पाया गया कि टेबलेटस सेलडियल (CELCIDAL), जिसमें ट्रामाडोल होता है का निर्माण मुंबई की मार्केटिंग कंपनी के साथ-साथ गुजरात की कंपनी लिए किया गया।  

जांच में पाया गया कंपनी को फर्जी:

स्थानीय पुलिस द्वारा छानबीन की गई तो पता चला कि दोनों ही कंपनियां मौजूद नहीं हैं। तथ्यों से उजागर हुआ कि स्थानीय दवा निर्माता कंपनी ओरिसन फार्मा इंटरनेशनल ने प्रतिबंधित नशीली टेबलेट सेल सिडियल व क्लेविडोल (CALVIDOL) को ऐसी मार्केटिंग कंपनियों के लिए तैयार किया जो अस्तित्व में नहीं थी।

यह भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह के ही नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी कांग्रेस; बाली को किनारे कर 5 नेताओं ने किया एलान

इसी दवा कंपनी द्वारा ऐसी जाली मार्केटिड (Marketed) कंपनी के लिए निर्मित सेलेडोल (CELCIDAL) टेबलेट को पंजाब पुलिस (Punjab Police) द्वारा भी जब्त (Seizure) करना भी ये साबित करता है कि ओरिसन फार्मा के मालिक द्वारा अवैध तौर पर जाली मार्केटिंग फर्मों के साथ षड्यंत्र रचकर ऐसी प्रतिबंधित दवाओं का निर्माण कर अन्य राज्यों में बेचा जा रहा था।  

एसपी ने की पुष्टि, मामला दर्ज:

उल्लेखनीय है कि दो दिन की प्रारंभिक जांच के बाद कालाअंब पुलिस ने आईपीसी की धारा-420, 467, 468, 471 व 120 बी के तहत बुधवार को मामला दर्ज किया। उधर, जब्त की गई खेप को आज अदालत के समक्ष पेश किया गया। ये भी बताया जा रहा है कि कालाअंब  पुलिस को ये खेप नाहन तक लाने के लिए एक ट्रक का इस्तेमाल भी करन पड़ा। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: बकरी चरा रही थी 17 वर्षीय किशोरी, अकेले देख पिता ने ही लूट ली बेटी की आबरू

एसपी खुशहाल चंद शर्मा ने मामला दर्ज होने की पुष्टि करते हुए कहा कि 30,10,050 प्रतिबंधित टेबलेटस के अलावा 226.140 किलो रॉ मेटीरियल (Tramadol)  बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस को मिली बड़ी सफलता; स्कूटी में ले जा रहा था लाखों का चरस, हुआ गिरफ्तार

मामले में संलिप्त दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। एक सवाल के जवाब में एसपी ने कहा कि बरामद रॉ मैटेरियल से भी लाखो टेबलेट्स बन सकती थी। एसपी ने कहा कि करीब एक हजार रैपर्स भी बरामद किये है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ