हिमाचल: नैना देवी माता के आशीर्वाद ने लाया रंग, पुजारी का बेटा बना सेना में अधिकारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: नैना देवी माता के आशीर्वाद ने लाया रंग, पुजारी का बेटा बना सेना में अधिकारी

बिलासपुरः महाराष्ट्र स्थित पुणे में 29 मई को पासिंग आउट परेड के दौरान हिमाचल के बहुत से सितारों ने अपना परचम लहराया। इसी में से एक बिलासपुर जिले के रहने वाले युवक अमोल गौतम हैं। जो बचपन से ही अपनी आंखों में आर्मी जवॅाइन करने का सपना संजोए हुए थे। अमोल का सपना अब जाकर पुरा हुआ है। 

नैना देवी मंदिर के पुजारी के बेटे हैं अमोल:

बता दें कि उन्होंने नेशनल डिफेन्स अकेडमी खडकवासला, पुणे महाराष्ट्र से 3 साल का प्रशिक्षण लेकर 29 मई को पासिंग आउट परेड के उपरान्त आर्मी में लेफ्टिनेंट का पद संभाला। उनकी इस उपलब्धि पर इलाका में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: ससुर ने बहु पर किया दराट से हमला, 2 साल के पोते को भी नहीं छोड़ा; मां-बेटा पीजीआई रेफर

मिली जानकारी के अनुसार अमोल नैना देवी के पुजारी उमेश गौतम के बेटे हैं। अमोल के पिता नैना देवी के पुजारी वर्ग से हैं तथा पेशे से वकील हैं तथा वो रूपनगर में वकालत करते है और उनकी माता मीना गौतम गृहणी है। अमोल की एक छोटी बहन भी है जो 12वीं क्लास में पढ़ रही है।

माता नैना देवी के आशीर्वाद से मिली सफलता: पिता

बेटे द्वारा प्राप्त उपलब्धि पर उमेश गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि अमोल शुरू से ही पढने में अव्वल रहा है। उसने 10वी कक्षा माउंट कार्मल स्कूल जिन्द बड़ी से की और 12वीं कक्षा मोहाली से की है। इसके बाद नेशनल डिफेन्स अकेडमी खडकवासला पुणे महाराष्ट्र से 3 साल का प्रशिक्षण लिया। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: ऑनलाइन मीटिंग में प्रोफ़ेसर साहब ने कर दी गंदी बात; कार्रवाई के बाद नहीं कर पाएंगे संवाद

उन्होंने बताया कि अमोल बचपन से ही भारतीय सेना में जाना चाहता था। वहीं, बेटे द्वारा प्राप्त उपलब्धि पर पिता का कहना है कि उनको काफी बधाइयां मिल रही है। बेटे की इस सफलता पर उन्हें गर्व है।

यह भी पढ़ें: रेमडेसिविर और स्टेरॅायड लेने की वजह से हो रहा ब्लैक फंगस, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

अनमोल ने भारतीय फौज में लेफ्टिनेंट बन कर नयना देवी के पुजारी वर्ग का तथा हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि माता श्री नैना देवी का आशीर्वाद उन्हें मिला है तथा उनका सपना है कि अमोल और ज्यादा तरक्की करे तथा देश का हिमाचल का तथा नैना देवी का नाम रोशन करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ