हिमाचल: तेज रफ़्तार इनोवा ने मारी ALTO में टक्कर; तीन महीने के बच्चे समेत पांच पहुंचे अस्पताल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: तेज रफ़्तार इनोवा ने मारी ALTO में टक्कर; तीन महीने के बच्चे समेत पांच पहुंचे अस्पताल

शिमला: शिमला-कालका हाईवे पर ओवरटेक करने के चक्कर में दो कारें दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार एक अल्टो कार चंबाघाट से कालीबाड़ी मंदिर चायल की तरफ जा रही थी। जबकि एक इनोवा शिमला की तरफ से आ रही थी। दोनों गाड़ियां आमने सामने से टकरा गईं।

आयान और उसकी मौसी IGMC रेफर:

ओवरस्पीड इनोवा कार (HR2021-59883) अपनी से आगे जा रही एक गाड़ी को ओवरटेक करने का प्रयास कर रही थी। इसी क्रम में सामने से आ रही अल्टो (HP07L-4445) से टकरा गई। सामने से आ रही कार को 26 वर्षीय मोहित चला रहा था। साथ में उसकी पत्नी सुनीता, 3 माह का बेटा आयान, सास लीला देवी व साली सोनिया बैठे हुए थे।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: BJP नेता ने कांग्रेस की महिला नेत्री से की बदसलूकी, मामला दर्ज; दोनों है पार्षद

हादसे की वजह से कार में सवार सभी 5 लोग घायल हो गए। तीन माह के शिशु आयान व उसकी मौसी सोनिया को गंभीर हालत में आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। वहीं, मोहित, सुनीता और लीला देवी का उपचार सोलन अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: शिक्षा निदेशालय का खरा फैसला, सूबे में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

घटना के प्रत्यक्षदर्शी सलोगड़ा में हाईवे किनारे स्थित किचन किंग रेस्तरां व होटल के स्टाफ व मालिक ने घायलों को तुरंत ही पहुंचाया। जहां से सोनिया व आयान के गंभीर हालत के मद्देनजर उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है। मौके पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ