शिमला: हिमाचल प्रदेश में स्कूल-कालेज स्कूल-कॉलेज खुलने के कोई असर नहीं है। शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी कर शैक्षणिक संस्थानों को अगले आदेशों तक बंद रखने का निर्देश दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा निदेशालय के तरफ से इस संबंध में सभी जिलों के उपनिदेशकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
शनिवार को जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य के सभी शैक्षणिक व प्रशिक्षण संस्थान, कोचिंग संस्थान इत्यादि तब तक बंद रखे जाएंगे, जब तक प्रदेश सरकार से इन्हें खोलने की अनुमति नहीं मिल जाती।
गौर हो कि कोरोना के कारण प्रदेश में शैक्षणिक संस्थान लंबे समय से बंद हैं। बीते 31 मई को प्रदेश सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने की अवधि को 5 जून तक बढ़ाने के आदेश जारी किए थे।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks