ऊनाः हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला ऊना जिले से सामने आया है। बता दें कि पुलिस ने बहडाला रोड़ पर नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति के पास से 466 ग्राम चरस बरामद की है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों की बताई जा रही है।
कागजात दिखाने के लिए डिक्की खोला, निकला चरस:
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। रोपी की पहचान संजय कुमार निवासी गांव जनकौर के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पता पूछने के बहाने बुजुर्ग से की बात, गले से सोने का चेन छीन फरार हुआ बाइक सवार
इस पूरे मामले पर एसएचओ सदर सर्वजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने बहडाला अबादा-बराना रोड पर नाकाबंदी की थी। इसी दौरान एक व्यक्ति स्कूटी पर सवार होकर उस तरफ आया। पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका तो वो घबरा गया। जिसके बाद पुलिस को उक्त व्यक्ति पर शक हुआ। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उस व्यक्ति को स्कूटी के दस्तावेज दिखाने को कहा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बकरी चरा रही थी 17 वर्षीय किशोरी, अकेले देख पिता ने ही लूट ली बेटी की आबरू
जब आरोपी ने कागज़ात दिखाने के लिए स्कूटी की डिक्की खोली तो पुलिस ने उसमें से चरस बरामद की। इसके साथ ही उन्होंने उक्त व्यक्ति के पास से बीना नंबर प्लेट की स्कूटी भी बरामद की है। वहीं, इस मामले के संदर्भ में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस इस मामले की आगामी छानबीन करने में जुटी हुई है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks