हिमाचल: सरकारी राशन डिपो पर महंगा होगा चीनी, कार्ड धारियों को बड़ा झटका

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: सरकारी राशन डिपो पर महंगा होगा चीनी, कार्ड धारियों को बड़ा झटका

शिमलाः कोरोना काल में राशनकार्ड उपभोक्ताओं को प्रदेश सरकार एक बड़ा झटका दे सकती है। रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली चीनी के दाम में सरकार बढ़ोतरी करने जा रही है। इसी संदर्भ में खाद्द आपूर्ति विभाग आज होने वाली कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव रखने वाला था। वहीं, बीजेपी विधायक के निधन के कारण फिलहाल इस बैठक को स्थगित किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: BJP चीफ व्हिप नरेंद्र बरागटा के निधन के चलते हिमाचल कैबिनेट की मीटिंग स्थगित

मिली जानकारी के अनुसार अब उपभोक्ताओं को चीनी पैकेट में दी जानी है। ऐसे में चीनी के दाम 3 से 4 रूपए तक बढ़ाए जाएंगे। अब या तो यह बढ़ोतरी सरकार वहन करेगी या फिर उपभोक्तओं से यह कीमत वसूली जाएगी। इसी कड़ी में आज होने वाली कैबिनेट बैठक जो स्थगित की जा चुकी है इसमें खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा यह प्रस्ताव रखा जाना था।

यह भी पढ़ें: हिमाचल से अफ्रीका पहुंची नशीली दवाईयां, कॅास्मैटिक के आड़ में कर रहे थे अवैध धंधा

फिलहाल प्रदेश भर में करीबन 18.50 लाख राशनकार्ड उपभोक्ता हैं। सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को डिपुओं में 3 दालें, 2 लीटर तेल, 600 ग्राम प्रति उपभोक्ता चीनी और एक किलो नमक दिया जा रहा है। आटा और चावल केंद्र सरकार उपलब्ध करा रही है। गरीब परिवारों को 19 रुपये और एपीएल उपभोक्ताओं को 30 रुपये के हिसाब से चीनी दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल पर मेहरबान मोदी सरकार, केंद्र से आया 315.69 करोड़ का ग्रांट; जानिए किस काम आएगा

खाद्य आपूर्ति निगम के एमडी मानसी सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि डिपुओं में आधा और एक किलो की पैकिंग में चीनी उपलब्ध कराई जानी है। रेट में बढ़ोतरी हो सकती है। बढ़े दाम या सरकार देगी या फिर उपभोक्ताओं से वसूला जाएगा। उपभोक्ताओं की अक्सर शिकायत रहती है कि उन्हें गीली चीनी मिल रही है। ऐसे में पैकेट बंद लिफाफे में चीनी दी जानी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ