मंडीः हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। ताजा अपडेट के अनुसार जिले के करसोग उपमंडल में एक टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि इसमें टिप्पर के परखच्चे उड़ गए हैं।
डंगा धंसने की वजह से हुई दुर्घटना:
मिली जानकारी के अनुसार करसोग-रामपुर सड़क मार्ग पर आज एक बजरी भरा ट्रक फिरनु से करसोग की ओर आ रहा था। इसी दौरान कोटलु से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे वाहन को पास देते समय डंगा धंसने से टिप्पर अनियंत्रित हो गया। इसके बाद ट्रक निचली सड़क में जा गिरा। इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल पहुंचे राष्ट्रपति के बेटे प्रशांत; प्रियंका गांधी भी परिवार के साथ पहुंचेंगी आज
दुर्घटना के बाद ड्राईवर को उपचार हेतू शिमला ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान राम सिंह पुत्र मस्तराम गांव फिरनु के रूप में हुई है। इस हादसे की सूचना लोगों ने थाना करसोग को दी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बकरी चरा रही थी 17 वर्षीय किशोरी, अकेले देख पिता ने ही लूट ली बेटी की आबरू
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम तुरन्त मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं, डीएसपी गुरूबचन सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की आगामी छानबीन जारी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks