हिमाचल: दिल्ली वाले को 2 ही मिनट में चाहिए थी मैगी, नहीं मिली तो भीर गया; पहुंची पुलिस

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: दिल्ली वाले को 2 ही मिनट में चाहिए थी मैगी, नहीं मिली तो भीर गया; पहुंची पुलिस

शिमलाः हिमाचल प्रदेश एक शांतिप्रिय राज्य है। लेकिन बाहरी पर्यटक यहां की शांति को भंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। ताजा मामला राजधानी शिमला का है। जहां दूसरे राज्य से आए टूरिस्ट ने मैगी के लिए एक रेस्टोरेंट मालिक के साथ गाली गलौच की और बाद में धमकी भरे लहज़े में ये कह डाला कि पुलिस इस मामले को देख लेगी। ये बहस इतनी बढ़ गई की पुलिस तक को बुलाना पड़ गया। 

पुलिस ने करवाया सुलह:

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनो पक्षों के बीच सुलह करवाई तब जाकर यह मामला शांत हुआ। बता दें कि दिल्ली से शिमला पहुंचे पर्यटकों ने मॉल रोड पर स्थित एक रेस्टोरेंट में मैगी का ऑर्डर दिया। मैगी बनने में थोड़ा समय लग गया। जिसके कारण रेस्टोरेंट में कार्यरत एक कर्मचारी से टूरिस्ट की बहस हो गई। इतना ही नहीं इसके बाद पर्यटकों ने मैगी सही ढंग से ना बनने पर हंगामा कर दिया। काफी देर तक दोनों के बीच बहस होती रही।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: बकरी चरा रही थी 17 वर्षीय किशोरी, अकेले देख पिता ने ही लूट ली बेटी की आबरू

वहीं, इस मुद्दे पर टूरिस्ट का कहना था कि उसने खाने के लिए स्पाइसी मैगी का आर्डर दिया था। जबकि उसको स्पाइसी मैगी की जगह पर दूसरी मैगी पकड़ा दी गई। इतना ही नहीं मैने पूरा बिल पे किया है। जबकि मैगी सही तरीके से नहीं बनी थी। रेस्टोरेंट वालों ने उन्हें गालियां दी हैं। इसी वजह से उन्होंने भी ऊंची आवाज़ में बात की।

दो मीनट में मैगी नहीं बनती: कर्मचारी

इस पूरे मसले पर रेस्टोरेंट के मालिक ने जानकारी देते हुए बताया कि दूसरे पक्ष ने पहले मैगी को लेकर उनसे बहस की फिर हमारे कर्मचारियों से बदतमीजी करने लगे। इतना ही नहीं उन्होंने हमारी प्लेट तक तोड़ डाली और गाली गलौच तक की।

यह भी पढ़ें: ब्लैक फंगस के मरीज को लगेगा 24 लाख का इंजेक्शन, परिवार ने CM जयराम से मांगी मदद

साथ ही उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा कि अब पुलिस इस मसले पर कार्रवाई करेगी। रेस्टोरेंट के कर्मचारी ने बताया कि मैगी बनाने में देरी होने की वजह से पर्यटक ने बदसलूकी की है। कर्मचारी का कहना है कि दो मीनट में मैगी नहीं बनती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ