हिमाचल में फिर खत्म हो गई वैक्सीन: अब 15 जून तक इंतज़ार करें युवा

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में फिर खत्म हो गई वैक्सीन: अब 15 जून तक इंतज़ार करें युवा

शिमला। हिमाचल प्रदेश में युवाओं के लिए कोरोना वैक्सीनेशन के लिए बार फिर इंतज़ार करना होगा। दरअसल, सूबे में एक बार फिर कोरोना वैक्सीन खत्म हो गई है। जिसकी वजह से वैक्सीनेशन प्रक्रिया फिलहाल बंद हो गई है। बताया जा रहा है कि अब 15 जून के बाद ही 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हो सकेगा। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: जारी हुआ मौसम का अलर्ट- कल होगी बारिश, अंधड़ भी चलेगी- पढ़ें रिपोर्ट

सीएम जयराम ठाकुर ने भी इस बारे में बताया कि प्रदेश में अभी 45 साल से अधिक आयु वालों का टीकाकरण सुचारु रूप से चल रहा है, जबकि 15 जून के बाद 18 से 44 आयु वर्ग वालों को भी वैक्सीनेशन उपलब्ध हो जाएगी। गौर हो कि 31 मई तक इस आयु वर्ग के लोगों को टीके लगे थे, जिसके बाद वैक्सीन खत्म हो गई। मई में ऑनलाइन स्लॉट बुक करने वालों को पांच दिन टीके की पहली डोज लगी है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: चार दिन बाद 1000 से अधिक मामले आए सामने, 23 ने गंवाई जान- एक्टिव मामले 11,066

इस बीच प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी की जा रही है। स्वास्थ्य सेवाओं की क्षमता में बढ़ोतरी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को अधिक प्रभावित कर सकती है। इसे देखते हुए प्रदेश में बच्चों की स्वास्थ्य जरूरतों के अनुरूप सभी प्रबंध किए जा रहे हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ