यह भी पढ़ें: हिमाचल: जारी हुआ मौसम का अलर्ट- कल होगी बारिश, अंधड़ भी चलेगी- पढ़ें रिपोर्ट
सीएम जयराम ठाकुर ने भी इस बारे में बताया कि प्रदेश में अभी 45 साल से अधिक आयु वालों का टीकाकरण सुचारु रूप से चल रहा है, जबकि 15 जून के बाद 18 से 44 आयु वर्ग वालों को भी वैक्सीनेशन उपलब्ध हो जाएगी। गौर हो कि 31 मई तक इस आयु वर्ग के लोगों को टीके लगे थे, जिसके बाद वैक्सीन खत्म हो गई। मई में ऑनलाइन स्लॉट बुक करने वालों को पांच दिन टीके की पहली डोज लगी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: चार दिन बाद 1000 से अधिक मामले आए सामने, 23 ने गंवाई जान- एक्टिव मामले 11,066
इस बीच प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी की जा रही है। स्वास्थ्य सेवाओं की क्षमता में बढ़ोतरी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को अधिक प्रभावित कर सकती है। इसे देखते हुए प्रदेश में बच्चों की स्वास्थ्य जरूरतों के अनुरूप सभी प्रबंध किए जा रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks