कांगड़ाः हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों में आत्महत्या के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है। ताजा मामला प्रदेश के कांगड़ा जिले से सामने आया है। जहां 12वीं में पढ़ती एक 17 वर्षीय छात्रा ने जहर खा कर अपना जीवन समाप्त कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, इस धटना पर मामला दर्ज कर आगामी छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: सरकारी राशन डिपो पर महंगा होगा चीनी, कार्ड धारियों को बड़ा झटका
मिली जानकारी के अनुसार किशोरी पिछले दो वर्षों से मामा के घर में रह रही थी। वहीं, उसने बीते दिन किसी जहरीले पदर्थ का सेवन कर लिया। किशोरी की तबीयत बिगड़ता देख उसे उपचार हेतू टांडा अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं, इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल पर मेहरबान मोदी सरकार, केंद्र से आया 315.69 करोड़ का ग्रांट; जानिए किस काम आएगा
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस बात का पता नहीं लग पाया है कि आखिरकार किशोरी ने इतना संगीन कदम क्यों उठाया। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks