शिमला: हिमाचल सरकार के पास कोविड वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है। युवा वैक्सीन का राह देख रहे हैं। इन सबके बीच खबर सामने आ रही है कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवा अब प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन लगवा सकेंगे। हालांकि, इसके लिए उन्हें भुगतान करना होगा।
गौर करने लायक है कि प्राइवेट अस्पताल वाले वैक्सीन कंपनियों से सीधा संपर्क कर डोज खरीद ले रहे हैं, जबकि यही काम सरकार क्यों नहीं कर पा रही है? सरकार बड़ी या निजी अस्पताल...
4 जून से पैसे देकर लगवाएं वैक्सीन:
मिली जानकारी के अनुसार 4 जून से प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन लगने की प्रक्रिया शुरू होगी। सरकार द्वारा अधिकृत राज्य के 66 निजी अस्पतालों में शुक्रवार से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाया जाएगा। ये निजी अस्पताल सीधा वैक्सीन कंपनियों से डोज खरीद रही हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर खत्म हो गई वैक्सीन: अब 15 जून तक इंतज़ार करें युवा
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डोज उपलब्ध नहीं होने की वजह से निशुल्क वैक्सीनेशन प्रक्रिया फिलहाल बंद हो गई है। हालांकि, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि 15 जून से युवाओं को सरकारी अस्पताल में भी टीके लगने शुरू हो जाएंगे।
निजी अस्पताल में वैक्सीन लगवाने का रेट:
- कोविशील्ड का टीका: 850 रूपए
- कोवैक्सीन का टीका: 1,250 रुपए
निजी अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन सरकारी पोर्टल के माध्यम से ही होगी। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया गुरुवार से ही शुरू हो गई है। स्लॉट बुकिंग के आधार पर युवाओं को टीका लगाया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks