बिलासपुर: पुल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास करने की एक खबर सामने आ रही है। मामला बिलासपुर जिले का है। जहां सदर थाना के अंतर्गत कोठी पुल से एक युवक ने छलांग लगा दी।
स्थनीय लोगों ने बचाई जान:
युवक की पहचान अश्वनी कुमार (21 वर्ष) पुत्र राम लोक गांव आशा मझारी डाकघर जुखाला तहसील श्री नैना देवी जी के रूप में हुई है। युवक के छलांग लगाते ही स्थनीय लोगों ने देख लिया और लोगों की तत्परता की वजह से युवक की जान बच गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पेपर मिल में कार्यरत HIV पॉजिटिव शख्स ने अस्पताल की छठी मंजिल से लगाई छलांग
स्थानीय लोगों ने युवक को तुरंत बाहर निकाला और इलाज हेतु बिलासपुर के अस्पताल ले गए। जहां इसका उपचार चल रहा है। युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 13 साल के लड़के के साथ गलत काम करते थे 9 लोग, थमा देते थे 50-100; भांडा फूटा
युवक आईटीआई में पढ़ता है और सेना भर्ती के लिए कोचिंग ले रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पता करने की कोशिश की जा रही है कि युवक ने छलांग क्यों लगाई।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks