शिमला। हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच सूबे जनजातीय जिले लाहुल-स्पीति स्थित सिस्सू में सोमवार देर रात एक सड़क हादसा पेश आया। जहां केलांग की तरफ से मनाली जा रहा एक तेज रफ़्तार ट्रक और सड़क किनारे खड़ी कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
यह भी पढ़ें: महिला के आंसू ने रोका CM का काफिला: नहीं देख सके मरीज के पत्नी का दर्द, घर पहुंच किया समाधान
सामने आई जानकारी के अनुसार इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया गया कि ट्रक कार सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे गोभी के खेत में जा गिरा। वहीं, कार भी किनारे कई तरफ ही पलटकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में पकड़ा गया डबल नशे का तस्कर: लाखों की हेरोइन और चरस के साथ एक अरेस्ट
इसके बाद घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए केलांग अस्पताल भेज दिया है। एसपी लाहुल-स्पीति मानव वर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पहचान ट्रक चालक विनोद के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks