कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कूल्लू जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां स्थित लारजी बांध से आज शाम के वक्त एक शव बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले शाम के वक्त लगभग 5 बजे के आसपास कुछ लोगों ने एक शव को बांध की सील्ट में फंसे हुए देखा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: एक ही जिले में दो लोग फंदे से झूले- एक ने तो सुसाइड नोट भी छोड़ा है, पढ़ें डीटेल
इसके बाद इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं, जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए मंडी अस्पताल भेज दिया है। इस मामले का पता चलने के बाद पुलिस टीम और एसडीएम विकास शुक्ला भी मौके पर पहुंचे थे।
बता दें कि बांध से शव को रेस्क्यू करने में लिटिल रेवेल एडवेंचर की टीम के सदस्यों ने मदद की थी। बताया जा रहा है कि यह शव किसी पुरुष का है। जिसकी उम्र करीब 40 के आस-पास की है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks