नई दिल्ली. देश में हर माह की पहली तारीख से कुछ न कुछ बदलाव या नए नियम लागू होते हैं। 2021 के सितंबर माह की शुरुआत में भी ऐसा होने जा रहा है। इसका असर सीधे आपके जेब पर पड़ेगा.
यह बदलाव आम से लेकर खास हर व्यक्ति को प्रभावित करेगा. इनमें आधार लिंकिंग, प्रोविडेंट फंड, रसोई गैस की कीमतें, GST रिटर्न दाखिल करना और बहुत कुछ शामिल होंगे। ये नए नियम बैंक अकाउंट से लेकर घरेलू बजट तक कई चीजों को प्रभावित करेंगे। यहां हम आपको ऐसे अहम नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें इस महीने से कुछ बदलाव होने जा रहे हैं।
LPG के दाम
हर महीने की तरह 1 सितंबर को फिऱ से गैस सिलेंडर के दाम तय कए जाएंगे। हाल ही में तेल कंपनियों के रसोई गैस की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी कर दी है, जिसके बाद अब आम जनता को फिर से चिंता सताने लगी है कि कहीं फिर से 1 सितंबर को गैस सिलेंडर के दामों में फिर से बढ़ोतरी न कर दी जाए। आपको बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां गैस सिलेंडर के दाम तय करती है।
PF रूल्स में होगा बदलाव
नौकरीपेशा लोगों के लिए बेहद काम की खबर है. अगले महीने 1 सितंबर से अगर आपका यूनिवर्सल एकाउंट नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक्ड नहीं हुआ तो आपके एंप्लॉयर आपके प्रॉविडेंट फंड अकाउंट में क्रेडिट नहीं कर सकेंगे. दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने ईपीएफ खाताधारकों को 1 सितंबर 2021 से पहले आधार को यूएएन नंबर से लिंक करना होगा.
अमेज़न लॉजिस्टिक कॉस्ट में करेगी बढ़ोतरी
अमेजन डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ने से लॉजिस्टिक कॉस्ट में इजाफा कर सकती है. इससे 1 सितंबर 2021 से अमेज़न से सामान मंगाना महंगा हो जाएगा. ऐसे में 500 ग्राम के पैकेज के लिए 58 रुपये देने पड़ सकते हैं. वहीं, रीजनल कॉस्ट 36.50 रुपये होगी.
कार इश्योरेंस के नियम बदले
कोर्ट के एक फैसले के मुताबिक 1 सितंबर से जब भी कोई नया वाहन बिकेगा तो उसका बंपर टू बंपर इंश्योरेंस कराना अनिवार्य होगा. यह इंश्योरेंस 5 साल की अवधि के लिए होगा बता दें कि bumper-to-bumper इंश्योरेंस में वाहन के उन हिस्सों को भी कवर मिलेगा जिनमें आम तौर पर बीमा कंपनियां कवर नहीं देती हैं.
PNB सेविंग एकाउंट में करेगा ब्याज में कटौती
Punjab National Bank सेविंग अकाउंट में डिपॉजिट पर अब ब्याज दर में कटौती कर रहा है. यह कटौती 1 सितंबर 2021 से लागू होगी. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक बैंक की नई ब्याज दर 2.90 फीसदी सालाना हो जाएगी और नई ब्याज दर PNB के मौजूदा और नए बचत खातों पर लगेगी. बता दें कि फिलहाल बैंक के ग्राहकों को PNB बचत खाते पर 3 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है.
OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा महंगा
भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन 1 सितंबर 2021 से महंगा हो जाएगा. इसके बाद यूजर्स को बेस प्लान के लिए 399 रुपये की जगह 499 रुपये देने होंगे. दूसरे शब्दों में कहें तो यूजर्स को 100 रुपये ज्यादा भुगतान करना होगा. इसके अलावा 899 रुपये में यूजर्स दो फोन में ऐप चला पाएंगे. साथ ही इस सब्सक्रिप्शन प्लान में HD क्वालिटी मिलती है. इसके अलावा 1,499 रुपये में 4 स्क्रीन पर इस ऐप को चला सकेंगे.
GST रिटर्न पर नया नियम
जिन कारोबारियों ने पिछले दो महीनों में जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल नहीं किया है, वे 1 सितंबर से बाहर भेजी जाने वाली आपूर्ति का ब्यौरा जीएसटीआर-1 में नहीं भर पाएंगे। जीएसटीएन का कहना है कि केंद्रीय जीएसटी नियमों के तहत नियम-59 (6), एक सितंबर 2021 से अमल में आ जायेगा। यह नियम जीएसटीआर-1 दाखिल करने में प्रतिबंध का प्रावधान करता है।
ऐसे कारोबारी जो तिमाही रिटर्न दाखिल करते हैं, यदि उन्होंने पिछली कर अवधि के दौरान फॉर्म जीएसटीआर-3बी में रिटर्न नहीं भरा है तो उनके लिए भी जीएसटीआर-1 भरने पर रोक होगी। जहां व्यापार इकाइयां किसी महीने का जीएसटीआर-1 उसके अगले महीने के 11वें दिन तक दाखिल करती हैं, जीएसटीआर-3बी को अगले महीने के 20-24 वें दिन के बीच क्रमबद्ध तरीके से दाखिल किया जाता है। व्यवसायिक इकाइयां जीएसटीआर-3बी के जरिए कर भुगतान करती हैं।
बदल रहा है चेक क्लिरिंग सिस्टम
अगर आप भी चेक से पैसे भेज रहे हैं? या चेक पेमेंट करते हैं.. तो आपके लिए बेहद काम की खबर है. अब 1 सितंबर से 50,000 रुपये से अधिक का चेक जारी करना आपके लिए दिक्कतभरा हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि बैंकों ने अब पॉजिटिव पे सिस्टम को लागू करना शुरू कर दिया है. ज्यादातर बैंक 1 सितंबर से PPS को लागू करने जा रहे हैं. एक्सिस बैंक अगले महीने से पॉजिटिव पे सिस्टम की शुरुआत कर रहा है.
SBI खाताधारक ध्यान दें
देश के सबसे बड़ बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों से अपील की है कि वो 30 सितंबर तक आधार कार्ड को अपने पैन कार्ड से लिंक कर लें। ऐसा नहीं करने पर ट्रांजैक्शन में दिक्कत आ सकती है।
एक्सिस बैंक चेक क्लीयरेंस
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने साल 2020 में चेक क्लीयरेंस को लेकर न्यू पॉजिटिव पे सिस्टम नोटिफाई किया था। यह 1 जनवरी 2021 से लागू हो गया है। कई बैंकों ने पहले ही इस सिस्टम को लागू कर दिया था। लेकिन एक्सिस बैंक 1 सितंबर 2021 से इसे लागू कर रहा है। बैंक की तरफ से अपने ग्राहकों को एसएमएस के जरिए इसकी जानकारी दे रहा है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks