हिमाचल: 35 वर्षीय शख्स को रंगड़ों ने काटा- 3 बेटियों को पीछे छोड़ गया शख्स

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: 35 वर्षीय शख्स को रंगड़ों ने काटा- 3 बेटियों को पीछे छोड़ गया शख्स


कांगड़ा।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक बेहद ही दुखद खबर साममें आई है। यहां रंगड़ों के काटने से एक 35 वर्षीय शख्स की जान चली गई। मृतक शख्स की पहचान सोनू (35) निवासी वार्ड नंबर-3 नूरपुर के रूप में की गई है। बताया गया कि रंगड़ों द्वारा हमला किए जाने के बाद उक्त शख्स को डॉ राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में इलाज के लिए ले जाया गया था। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल वायरल वीडियो: देखते-देखते अचानक भरभराकर गिरा 7 मंजिला मकान, टला बड़ा हादसा

जहां पर उपचार के दौरान उक्त शख्स ने दम तोड़ दिया। बताया गया कि जान गंवाने वाले शख्स अपने पीछे तीन बेटियों को छोड़ गया है। वहीं, मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक शख्स के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: स्कूल खुलते ही मिड डे मील वर्कर को हुआ कोरोना, 2 दिन के लिए विद्यालय सील

वहीं, इस मामले का पता चलने के बाद वन मंत्री राकेश पठानिया ने पीड़ित परिवार से संवेदना प्रकट की है। उधर, नूरपुर के उपमंडलाधिकारी अनिल भारद्वाज ने इस विषय में परिवार से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मौके पर 10 हजार रुपए की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ