हिमाचक को पेंशनरों को फिर जगी पेंशन वृद्धि की उम्मीद: पंजाब सरकार की ये अधिसूचना है ख़ास

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचक को पेंशनरों को फिर जगी पेंशन वृद्धि की उम्मीद: पंजाब सरकार की ये अधिसूचना है ख़ास


शिमला/चंडीगढ़:
छठे वेतनमान का लाभ पेंशनरों को मिलने का अधिसूचना पंजाब सरकार ने जारी कर दिया है। अवर सचिव जसवंत सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार 65 से 100 साल तक पेंशनरों को पंजाब सरकार पिछली बार की तरह आगे भी बेसिक पेंशन पर वृद्धि का अलग-अलग अनुपात में लाभ देने जा रही है। 

पंजाब सरकार के इस आदेश के बाद हिमाचल के पेंशनरों में भी उम्मीद जग गई है। हालांकि, हिमाचल सरकार पंजाब में इसी प्रावधान के पिछली बार लागू होने पर भी यह लाभ पेंशनरों को नहीं दे रही है। प्रदेश में इसे 80 साल की आयु के बाद केवल 20 फीसदी ही दिया जा रहा है।

पंजाब सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार:

  • 65 से 70 उम्र के बीच पांच फीसदी, 
  • 70 से 75 उम्र के बीच 10 फीसदी, 
  • 75 से 80 आयु वर्ग में 15 फीसदी, 
  • 80 से 85 वर्ष के पेंशनरों को 25%, 
  • 85 से 90 साल के पेंशनरों को 35%, 
  • 90 से 95 आयु के पेंशनरों को 45%, 
  • 95 से 100 आयु वर्ग के पेंशनरों को 55% और 
  • 100 साल की आयु पार करने वाले पेंशनरों को बेसिक पेंशन पर 100 फीसदी वृद्धि लाभ दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: इन 3 पंचायतों के 6 पोलिंग बूथों पर किसी ने भी नहीं डाला वोट, जानें क्यों किया बहिष्कार

दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश के पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने भी हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग की है कि उन्हें भी बिना किसी बदलाव के पंजाब के ही तर्ज पर हुबहू पेंशन दिया जाए। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि राज्य सरकार पेंशनरों के हितों का ध्यान रखकर आगे लाभ देगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ