हिमाचलः वेल्डिंग करते वक्त करंट की चपेट में आया युवक, मौके पर टूटी सांसे

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः वेल्डिंग करते वक्त करंट की चपेट में आया युवक, मौके पर टूटी सांसे


हमीरपुरः
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले स्थित सलौनी क्षेत्र से एक बुरी खबर सामने आ रही है। जहां जोल के तहत पड़ते किसी घर में वेल्डिंग का काम करने गए युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक की पहचान अमित कुमार पुत्र सुरजीत सिंह गांव धुमारली के तौर पर हुई है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव: वोटिंग खत्म एग्जिट पोल का रिजल्ट आउट, यहां देखें हिमाचल का हाल

मृतक युवक अपने पिछे माता-पिता व एक  छोटा भाई छोड़ गया है। इस मामले पर पंचायत प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक युवक सलौनी बाजार में किसी के पास वेल्डिंग का कार्य करता था और इसी सिलसिले में जोल स्थित किसी घर में काम करने गया हुआ था। काम के दौरान वे करंट की चपेट में आ गया। जिस वजह से युवक की मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: वोट डालने गए थे परिजन, घर में झूले की रस्सी में फंसा 7वीं के छात्र का गला; निधन

उन्होंने बताया की उसका परिवार मेहनत मजदूरी करके अपना गुजारा करते हैं। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ