शिमला। ऐसा लग रहा है कि हिमाचल में कोरोना की तीसरी लहर धीमी पड़ गई है। पिछले 6 दिन में प्रदेश में कोरोना के 8,970 नए मामले आए हैं और 16 हजार 285 ठीक हुए हैं, जोकि राहत की बात है। पर 6 दिन में 24 जनवरी से 29 जनवरी तक 52 लोगों ने दम तोड़ा है।
यह बात थोड़ी चिंताजनक है। इस सब के बीच सरकार शिक्षण संस्थानों को खोलने की तैयारी में है। सोमवार को होने वाली राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर चर्चा कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
सूबे में कूलों को खोलने के लिए शिक्षा विभाग ने सरकार को दो प्रस्ताव भेजे हैं। वहीं, सरकार का एक तीसरा विकल्प भी है।
क्या है सरकार का प्रस्ताव
कॉलेजों में पांच फरवरी तक अवकाश हैं। ऐसे में सरकार छह फरवरी से कॉलेज के साथ ही स्कूलों को खोलने पर विचार कर रही है। हालांकि, राज्य सरकार ने शिक्षण संस्थानों को खोलने के लिए स्टेक होल्डर और आम लोगों से राय मांगी है।
क्या हैं शिक्षा विभाग के दो प्रस्ताव
पहले प्रस्ताव के तहत15 फरवरी से शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों को एक साथ खोलने की बात कही।
दूसरे प्रस्ताव के तहत नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को पहली फरवरी से स्कूल बुलाने की पैरवी की है।
अभिभावक भी चाह रहे खुल जाए स्कूल
दूसरी ओर अभिभावक चाहते हैं कि बच्चों के लिए अब स्कूल खोल दिए जाए। ऐसा इसलिए ताकि बच्चों को पढ़ाई का नुकसान न हो। साथ ही मार्च माह में होने वाली बोर्ड की सेंकेंड टर्म की तैयारियों के लिए भी बच्चों को स्कूल बुलाया जा सकता है।
वहीं, बैठक में पहले स्वास्थय विभाग की ओर से कोविड के मामलों को लेकर पहले प्रैजेंटेशन दी जाएगी और उसके बाद उसी आधार पर तय होगा कि बच्चों के लिए स्कूल खोले जाएंगे या नहीं।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks