1 अप्रैल से बदलने जा रहे ये 10 नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर- जानें

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

1 अप्रैल से बदलने जा रहे ये 10 नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर- जानें


शिमलाः
कल से नए महीने की शुरुआत हो रही है। ऐसे में हर माह की तरह इस महीने की शुरुआत में बहुत कुछ बदलने वाला है। इसका सीधा सा असर आम जनता की जेब पर पड़ने वाला है। फिर चाहे हम बैंक नियमों में होने वाले बदलावों की बात करें या फिर घर में इस्तेमाल होने वाले गैस सिलेंडर की। तो आईए एक-एक कर जानते हैं सभी बदलावों के बारे में- 

यह होंगे बदलाव-

PF खाते पर लगेगा टैक्‍स

पहली अप्रैल से केंद्र सरकार की ओर से नए आयकर कानून लागू किए जा रहे हैं। इनके तहत 1 अप्रैल 2022 से मौजूदा पीएफ अकाउंट  को दो भागों में बांटा जा सकता है, जिसपर टैक्स भी लगेगा। EPF खाते में 2.5 लाख रुपये तक टैक्‍स फ्री योगदान का कैप लगाया जा रहा है। अगर इससे ऊपर योगदान किया तो ब्‍याज आय पर टैक्‍स लगेगा। जबकि सरकारी कर्मचारियों के GPF में टैक्‍स फ्री योगदान की सीमा 5 लाख रुपये सालाना है।

पोस्ट ऑफिस के नियम 

पहली अप्रैल से पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वालों के लिए जरूरी बदलाव होने जा रहे हैं। बता दें कि कल से पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम और टर्म डिपॉजिट काउंट्स पर ब्याज का पैसा सेविंग खाते में ही मिलेगा। ग्राहक पोस्ट ऑफिस जाकर कैश में ब्याज का पैसा नहीं ले सकते। सेविंग खाते से लिंक कराने पर ब्याज का पैसा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ट्रांसफर हो जाएगा। बता दें कि सरकार ने MIS, एससीएसएस, टाइम डिपॉजिट खातों के मामले में मासिक, त्रैमासिक, वार्षिक ब्याज जमा करने के लिए बचत खाते के उपयोग को अनिवार्य कर दिया है। 

म्यूचुअल फंड में निवेश के नियम 

पहली अप्रैल से म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए भुगतान चेक, बैंक ड्राफ्ट या अन्य किसी माध्यम से नहीं कर पाएंगे। आप सिर्फ यूपीआई या नेटबैंकिंग के माध्यम से भुगतान कर पाएंगे।

एक्सिस बैंक और PNB के नियमों में बदलाव 

1 अप्रैल 2022 से एक्सिस बैंक ने बचत खाते में मिनिमम बैलेंस की सीमा 10 हजार से बढ़ाकर 12 हजार रुपये कर दी है। बैंक ने फ्री कैश ट्रांजैक्शन की निर्धारित सीमा को भी बदलकर चार फ्री ट्रांजैक्शन या 1.5 लाख रुपये कर दिया है। 

वहीं, पंजाब नेशनल बैंक PPS को लागू कर रहा है, इसके तहत 4 अप्रैल से 10 लाख व उससे अधिक के चेक के लिए वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है।

GST का सरल नियम 

CBIC ने  GST के तहत ई-चालान जारी करने के लिए टर्नओवर सीमा को पहले से निर्धारित सीमा 50 करोड़ रुपये से घटाकर 20 करोड़ रुपये कर दिया है। 

बढ़ सकते हैं गैस सिलेंडर के दाम

हर महीने की तरह ही अप्रैल के पहले दिन भी गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव हो सकता है।

दवाओं पर होगा ज्यादा खर्च 

पेन किलर, एंटीबायोटिक्स, एंटी-वायरस समेत जरूरी दवाओं की कीमतें 1 अप्रैल से बढ़ने वाली हैं। सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के तहत 800 से ज्यादा दवाओं की कीमत बढ़ेगी। 

होमबायर्स को झटका

1 अप्रैल 2022 से केंद्र सरकार पहली बार घर खरीदने वालों को धारा 80EEA के तहत टैक्स छूट का फायदा देना बंद करने जा रही है। होमबायर्स को अगले वित्त वर्ष 2022-23 से ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ सकता है। 

सीनियर सिटीजन्स के लिए स्पेशल एफडी बंद

सीनियर सिटीजन्स के लिए कोविड -19 महामारी के दौरान भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक द्वारा स्पेशल एफडी योजना की शुरुआत की थी। अब कुछ बैंक इस योजना को बंद कर सकते हैं। 

1 अप्रैल से क्रिप्टोकरेंसी पर लागू नया नियम

1 अप्रैल से क्रिप्टोकरेंसी पर लगने वाले टैक्स नियम भी शामिल हैं। अब से सभी वर्चुअल डिजिटल एसेट या क्रिप्टो एसेट पर 30 परसेंट टैक्स लगेगा, अगर उसे बेचने पर फायदा होता है। वहीं, जब-जब कोई क्रिप्टो एसेट बेचेगा, तब उसे बिक्री का 1 परसेंट टीडीएस भरना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ