हिमाचल में गजब खेल: 58 यूनिट बिजली खर्च करने पर भी आ गया बिल, लेकिन जीरो नहीं

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में गजब खेल: 58 यूनिट बिजली खर्च करने पर भी आ गया बिल, लेकिन जीरो नहीं


मंडीः
हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा चुनावी साल में जहां 125 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान कर रखा है। वहीं, अभी मौजूदा वक्त में प्रदेश के लोगों को 60 यूनिट तक फ्री बिजली दी जा रही है। इस सब के बीच सूबे के सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी से एक बड़ा ही चकित करने वाला मामला रिपोर्ट किया गया है। 

यह भी पढेंः हिमाचल: 200 मीटर गहरी खाई में जा समाई कार, पांच लोग थे सवार

यहां 58 यूनिट बिजली खर्च करने के बावजूद एक शख्स के घर 146 रूपए का बिजली बिल आ गया है। अब जहां उक्त शख्स का बिजली बिल जीरो आना चाहिए था। वहीं, 146 रूपए के भुगतान का चिट्ठा देखकर उसका दिमाग घूम गया है। जिले के साथ लगते गांव बाड़ी की रहने वाली नर्वदा देवी ने इस बात की शिकायत भी की है। 

यह भी पढेंः हिमाचलः रूम पार्टनर ने दो सगे भाइयों का रेत दिया गला, आई पुलिस किया अरेस्ट

नर्वदा देवी ने 1100 नंबर पर फोन किया और इस बारे में शिकायत देते हुए बताया कि इस महीने उन्होंने मीटर रीडिंग के हिसाब से मात्र 58 यूनिट बिजली खर्च की है। ऐसे में इस लिहाज से उनका बिल जीरो आना चाहिए, लेकिन बिल में उन्हें 148 रूपए का भुगतान करने को कहा गया है। 

यहां देखें किस हिसाब से लगाया गया रेट 

उन्होंने बताया कि बिल में 58 यूनिट बिजली खर्च का पूरा रेट 240 रूपए लगाया गया, जसमें से 182 रूपए की सब्सिडी को घटाकर 80 रूपए के फिक्स चार्जेज को जोड़कर पूरा बिला 148 रूपए का बनाया गया है। ऐसे में नर्वदा देवी ने इस बारे में बिजली बोर्ड मंडी कार्यालय के अधिकारियों से कार्रवाई कर उनका बिल जीरो करने की मांग उठाई है।

यह भी पढेंः हिमाचलः घर लौट रहे थे चार दोस्त- अचानक से चली गोली, शीशे को चीरते हुए गले में घुसी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूबे में 60 यूनिट फ्री बिजली की व्यवस्था को लागू किया जा चुका है। वहीं, कई सारे लोगों का अब बिजली बिल जीरो भी आने लगा है। इस सब के बीच इस तरह के मामले सामने आना कहीं ना कहीं विभागीय स्तर पर हो रही लापरवाही को दर्शाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ