हिमाचल में महंगाई का एक और झटका: फिर से बढ़े सीमेंट के दाम- 4 माह में दूसरी बार, जानें नया रेट

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में महंगाई का एक और झटका: फिर से बढ़े सीमेंट के दाम- 4 माह में दूसरी बार, जानें नया रेट


शिमला।
सीमेंट उत्पादन का हब माने जाने वाले हिमाचल प्रदेश में घर बनाना और महंगा होता जा रहा है। हाल ही में सरिये के दामों में हुई बढ़ोतरी के बाद अब सूबे में सीमेंट के दाम बढ़ा दिए गए हैं। ताजा अपडेट के अनुसार हिमाचल में सीमेंट प्रति बैग के हिसाब से 30 रुपए महंगा हो गया है। 

जयराम के कार्यकाल में 110 रुपए महंगा हुआ सीमेंट 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूबे में बीजेपी की सरकार आने से पहले साल 2017 में प्रति बैग सीमेंट की कीमत 350 रुपए के करीब थी। इसके बाद से लेकर अबतक सीमेंट की कीमतों में करीब करीब 110 रुपए का इजाफा दर्ज किया गया है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: पत्नी को था फौजी पति पर शक, झगड़े के बाद खा बैठी जहर- अरेस्ट हुआ पति

बता दें कि बीते चार माह में यह दूसरी बार है जब सूबे में सीमेंट के दामों में इजाफा किया गया है। इसके पहले साल की शुरुआत होने पर पर जनवरी माह में सीमेंट के दामों में 10 रुपए का इजाफा किया गया था। इसके बाद अब एक बार फिर से सीमेंट की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। 

कीमतों में हुए इजाफे के पीछे दिया जा रहा यह तर्क 

वहीं, सीमेंट की कीमतों में हुई इस बढ़ोतरी के पीछे अब कोयला और डीजल के दामों में हुई वृद्धि को जिम्मेदार बताया जा रहा है। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट के खर्चों में हुई वृद्धि भी कीमतों में हुए इजाफे की वजह मानी जा रही है। 

अभी और बढ़ सकते हैं दाम, जानें नया रेट 

मिली जानकारी के अनुसार एसीसी और अंबुजा सरीखी कंपनियों द्वारा सीमेंट के दामों में यह इजाफा किया गया है। वहीं, कीमतों में हुए इस इजाफे के बाद 450 रुपए से लेकर 465 रुपए के रेट पर प्रति बैग सीमेंट उपभोक्ताओं को मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: CM जयराम का दो दिवसीय दिल्ली दौरा तय: लौटने के बाद लेंगे कैबिनेट की बैठक! जानें

इसके साथ ही साथ कहा यह भी जा रहा है कि आने वाले वक्त में सीमेंट के दाम अभी और बढाए जा सकते हैं। गौरतलब है कि सूबे में सीमेंट के अलावा सरिया, रेत, बजरी और ईटें भी अन्य राज्यों की तुलना में महंगी मिल रही हैं। ऐसे में सीमेंट के दामों में हुआ यह भारी भार्कम इजाफा आम आदमी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ